नये संसद भवन मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई राष्ट्रपति के हाथों उद्घाटन कराने की मांग
नये संसद भवन मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई राष्ट्रपति के हाथों उद्घाटन कराने की मांग
संसद के नए भवन का 28 मई को उद्घाटन होना है। लेकिन इसके उद्घाटन को लेकर उठा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रही है। नये संसद भवन के उद्घाटन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है। दायर की गयी इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से नये भवन का उद्घाटन र
द फॉलोअप डेस्कः
संसद के नए भवन का 28 मई को उद्घाटन होना है। लेकिन इसके उद्घाटन को लेकर उठा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रही है। नये संसद भवन के उद्घाटन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है। दायर की गयी इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से नये भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों कराने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि लोकसभा सचिवालय का बयान और लोकसभा के महासचिव का उद्घाटन समारोह के लिए जारी निमंत्रण देश के संविधान का उल्लंघन है। याचिका में यह भी बताया गया है कि प्रतिवादी लोकसभा सचिवालय और भारत संघ राष्ट्रपति को उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं कर उन्हें अपमानित कर रहे हैं। वे देश की प्रथम नागरिक हैं और इस लोकतांत्रिक संस्था की प्रमुख हैं।
कई पार्टियों ने किया बहिष्कार
संभावना है कि संसद भवन के उद्घाटन में 25 राजनीतिक दल शामिल होंगे। वहीं, 21 दलों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है। जिसमें कांग्रेस भी शामिल है। दूसरी ओर भाजपा समेत 17 पार्टियों ने सरकार के न्योते को स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि विपक्ष का कहना है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दरकिनार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन कराने का न केवल गंभीर अपमान है, बल्कि यह लोकतंत्र पर भी
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed