80 की उम्र में खेलती थीं फुटबाल आज मनाया 109वां बर्थडे कहा-जिद्दी रहें और तीन चीजें खाएं
80 की उम्र में खेलती थीं फुटबाल आज मनाया 109वां बर्थडे कहा-जिद्दी रहें और तीन चीजें खाएं
Secret Of Long Life: ब्रिटेन में रहने वाली ओलिव एडवर्ड्स 109 साल की उम्र में भी बिल्कुल फिट हैं. उन्हें उम्र से जुड़ी कोई समस्या नहीं है. इतने लंबे जीवन के पीछे खुद के जिद्दी होने को सबसे अहम वजह मानती हैं. आप जानकर हैरान होंगे कि 80 साल की उम्र में जब लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं, उस उम्र में वह फुटबाल खेला करती थीं.
बूढ़ा कोई होना नहीं चाहता. लेकिन उम्र धीरे-धीरे ढलते जानी है. चेहरे पर झुर्रियां आएंगी. बीमारियां घर बनाएंगी. पर इसी बीच कुछ लोग ऐसा कर जाते हैं जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन जाती हैं. ब्रिटेन की एक दादी कुछ ऐसी ही हैं. हाल ही में उन्होंने 109वां जन्मदिन मनाया और आप जानकर हैरान होंगे कि वह ब्रिटेन में सबसे उम्रदराज़ जीवित व्यक्ति से केवल चार साल छोटी हैं. इस उम्र में भी वह बिल्कुल फिट और दुरुस्त हैं. जब उनसे पूछा गया कि लंबे जीवन का राज क्या है, तो उन्होंने जो सीक्रेट शेयर किए उसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
हम बात कर रहे हैं परदादी ओलिव एडवर्ड्स (Olive Edwards) की. उत्तर यॉर्कशायर में रहने वाली ओलिव एक रिटायर शिक्षक हैं. वह दो बच्चों की मां, चार की दादी और छह बच्चों की परदादी हैं. सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे की तस्वीरें शेयर हुईं तो लोगों को यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई कि इस उम्र में भी वह इतनी फिट कैसे हैं. उन्हें कोई बड़ी बीमारी नहीं. आज भी वह अपने पैरों पर चल सकती हैं. यहां तक कि कभी कभी किचन में भी घुस जाती हैं.
जिद्दी होना लंबे जीवन का राज
यह पूछे जाने पर कि उसकी लंबी उम्र का राज क्या है? ओलिव ने कहा, ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं बहुत ‘जिद्दी’ हूं. मैं अपने रूटीन से कभी कंप्रोमाइज नहीं करती. हमेशा दिन में तीन बार खाना खाया. विशेष रूप से सामन और शतावरी खाना बेहद पसंद है. और सबसे खास बात, बहुत सारा पानी पीती हूं. अपना ज्यादातर समय किताबें पढ़ने, बुनाई और सिलाई करने में बिताती हूं. लगातार सक्रिय रहना और अपना शौक कभी ना छोड़ना भी इसकी एक वजह है. एडवर्ड्स ने बताया कि जब 80 साल की थीं, तब तक पोतों के साथ फुटबाल और क्रिकेट खेलती थीं. यह उनका शौक था.
ब्रिटेन के महाराजा ने भेजा बधाई संदेश
बीते दिनों जब उनका जन्मदिन मनाया गया तो ब्रिटेन के महाराजा किंग चार्ल्स III ने भी बधाई संदेश भेजा. इसे पाकर वह बेहद खुश थीं. एडवर्ड्स को एक केक भी भेंट किया गया था जो एक फूलों की टोकरी जैसा था. उनकी पसंद का खाना बनाया गया. बता दें कि ओलिव ने दो विश्व युद्ध देखे हैं. अपने आसपास की दुनिया को बड़े पैमाने पर बदलते महसूस किया है. बता दें कि वर्तमान में, ब्रिटेन में सबसे उम्रदराज शख्स एथेल कैटरम हैं जिनका जन्म 21 अगस्त 1909 को हुआ था. अभी वह 113 साल और 207 दिन के हैं. शार्लोट ह्यूजेस 116 साल की उम्र तक जिंदा रहे. वे ब्रिटेन के सबसे उम्रदराज शख्स माने जाते हैं. वहीं, दुनिया की बात करें तो जीन कालमेंट हैं,जिनका 122 वर्ष की आयु में निधन हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी|
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird newsFIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 14:48 IST Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed