Meghalaya news: मेघालय में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का कहर चार जिलों में 117 सूअरों की मौत मचा हड़कंप
Meghalaya news: मेघालय में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का कहर चार जिलों में 117 सूअरों की मौत मचा हड़कंप
पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. मंजूनाथ सी ने बताया ‘राज्य के चार जिलों में कम से कम 117 सूअरों की मौत हुई है और 11 गांव प्रभावित हुए हैं. ये मौत पिछले महीने से हुई हैं और सूअर एएसएफ (African Swine Flu) से संक्रमित पाए गए हैं.’ विभाग की पिछले साल की पशुधन गणना के अनुसार, राज्य भर में 3.85 लाख से अधिक सूअर पंजीकृत हैं.
शिलांग: मेघालय में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू (African Swine Flu) का कहर बरपा हुआ है. इसके कारण कम से कम 117 सूअरों की मौत हो गई है. पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. मंजूनाथ सी ने बताया कि वेस्ट गारो हिल्स जिले में डालू स्थित एक सरकारी फार्म में लगभग 50 सूअरों की मौत हो गई है और ईस्ट खासी हिल्स जिले में पिनुरसला के एक अन्य सरकारी फार्म में पांच अन्य सूअरों की मौत हो गई है. डॉ. मंजूनाथ सी ने बताया कि री-भोई के आठ गांवों में 40 और वेस्ट खासी हिल्स जिले के नोंगस्टोइन शहर में 22 सूअरों की मौत होने की सूचना है.
मंजूनाथ सी ने कहा, ‘राज्य के चार जिलों में कम से कम 117 सूअरों की मौत हुई है और 11 गांव प्रभावित हुए हैं. ये मौत पिछले महीने से हुई हैं और सूअर एएसएफ (African Swine Flu) से संक्रमित पाए गए हैं.’ विभाग की पिछले साल की पशुधन गणना के अनुसार, राज्य भर में 3.85 लाख से अधिक सूअर पंजीकृत हैं.
ये भी पढ़ें- कौन हैं PM मोदी को ‘सेंगोल’ सौंपने वाले मदुरै अधीनम के पुजारी? 2024 को लेकर जताई यह इच्छा
" isDesktop="true" id="6320261" >
पशु चिकित्सा विभाग ने सबसे पहले एएसएफ (African Swine Flu) संक्रमण की सूचना पिछले महीने दी थी, जिसके बाद पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम, 2009 के तहत निर्देश जारी किए गए थे और प्रभावित गांवों तथा इनके 10 किलोमीटर के दायरे में सूअरों के वध, उनकी आवाजाही एवं आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाया गया था.
.
Tags: Meghalaya, Pig, Swine fluFIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 12:57 IST Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed