XXX वेब सीरीज: एकता-शोभा कपूर के खिलाफ बिहार में अरेस्ट वारंट जारी हो सकती हैं अरेस्ट
XXX वेब सीरीज: एकता-शोभा कपूर के खिलाफ बिहार में अरेस्ट वारंट जारी हो सकती हैं अरेस्ट
XXX Web Series Controversy: जानी-मानी फिल्म निर्माता एकता कपूर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. एकता के खिलाफ बिहार के बेगूसराय न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. पूरा मामला वेब सीरीज ट्रिपल एक्स से जुड़ा है.
हाइलाइट्सएकता और शोभा कपूर के खिलाफ ये वारंट बेगूसराय में जारी हुआ हैवारंट जारी होने के बाद दोनों की गिरफ्तारी संभव हैमामला वेब सीरीज ट्रिपल एक्स से जुड़ा है
बेगूसराय. देश की जानी मानी फिल्म निर्माता एकता कपूर और शोभा कपूर की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. दोनों के खिलाफ बिहार की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया हैं. कोर्ट द्वारा यह गिरफ्तारी वारंट बेब सीरीज ट्रिपल एक्स को लेकर जारी किया गया हैं जिसमें देश के सैनिकों की पत्नी के द्वारा सैनिक की वर्दी में दूसरे लोगो के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखलाया गया था. बिहार के बेगूसराय में दर्ज हुए इस केस में अब गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है.
इस बेब सीरीज को सेना का अपमान मानते हुए बेगूसराय की अदालत में एक मुकदमा पिछले साल यानी 2021 में ही दर्ज कराया गया था. इसी मुकदमे के सिलसिले में कोर्ट के द्वारा एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया हैं. बेगूसराय के अधिवक्ता ऋषिकेश पाठक ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वेब सीरीज कंपनी की निर्माता एकता कपूर और शोभा कपूर के द्वारा एक घटिया वेब सीरीज पोर्टल पर डाला गया था जिसमें भारतीय सैनिकों का अपमान किया गया था.
भारतीय सैनिक जो देश की रक्षा करते हैं, जिनकी वजह से हम सुरक्षित रहते हैं, जब वो ड्यूटी पर तैनात रहते हैं तब उनकी पत्नी अपने दोस्तों को बुलाकर सेना की वर्दी पहना कर शारीरिक संबंध स्थापित करती हैं, इसे वेब सीरीज पर प्रसारित किया गया, प्रचारित किया गया था. अधिवक्ता पाठक ने बताया कि इस वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ विभिन्न जिलों में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसी सिलसिले में बेगूसराय में भी भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के शंभू कुमार ने बेगूसराय कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था.
वकील ने बताया कि यह मुकदमा राजीव कुमार के न्यायालय से होते हुए विकास कुमार के न्यायालय में अंतरित हुआ और वहां से यह गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. अधिवक्ता ऋषिकेश पाठक ने बताया कि तमिला प्रतिवेदन को सम्पुष्ट करते हुए इन दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी|
Tags: Bihar News, Ekta kapoor, XXX web seriesFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 08:45 IST Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed