Bhagalpur News : PM किसान निधि से वंचित हो सकते हैं जिले के 53170 किसान E-KYC के लिए बचे हैं सिर्फ 3 दिन

भागलपुर जिले के 53170 किसानों ने ई केवाईसी नहीं करवाया है. ऐसे किसानों के लिए यह आखरी मौका है. किसान जल्द से जल्द 29 मई तक अप्लाई केवाईसी करवा लें. बता दें कि जिले के कई किसानों के आधार कार्ड का नाम गलत है.

Bhagalpur News : PM किसान निधि से वंचित हो सकते हैं जिले के 53170 किसान E-KYC के लिए बचे हैं सिर्फ 3 दिन
शिवम सिंह/भागलपुर. जिले के किसानों के लिए खुशखबरी के साथ-साथ जानकारी भी है. अगर आपने भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ईकेवाईसी नहीं करवाया है तो जल्द करवा लें. क्यूकि मई के आखिरी तथा जून के पहले सप्ताह तक पीएम किसान योजना का लाभ आ मिल सकता है. पर जिले के 53170 किसान इस योजना की 14 वी किश्त से वंचित हो सकते हैं. इन्होंने E-KYC नहीं करवाया है. इनके लिए यह अच्छा मौका है. वो खुद से इसको एप डाउनलोड कर कर सकतें हैं. मई के इस सप्ताह में जारी हो सकती है राशि केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किश्त के पैसों को ट्रांसफर करने को लेकर कोई भी अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार 14वीं किश्त के पैसों 26 मई से लेकर 31 मई के बीच ट्रांसफर कर सकती है.इस योजना का लाभ लेने के लिए आप को E-KYC कराना जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसके अलावा आप को अपनी भूमि का सत्यापन भी करा लेना चाहिए. गौरतलब है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आप को E-KYC कराना भी जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसके अलावा आप को अपनी भूमि का सत्यापन भी करा लेना चाहिए. 29 मई तक कर सकतें हैं ई-केवाईसी बता दें कि भागलपुर जिले के 53170 किसानों ने ई केवाईसी नहीं करवाया है. ऐसे किसानों के लिए यह आखरी मौका है. किसान जल्द से जल्द 29 मई तक अप्लाई केवाईसी करवा लें. बता दें कि जिले के कई किसानों के आधार कार्ड का नाम गलत है. वह जिनका आधार कार्ड में नाम गलत है, विभाग ने किसानों से नाम जुड़वाने के लिए अपील की है. वहीं केवाईसी कराने वाले बिहार में 700000 किसान ऐसे भी हैं, जिनका खाता एनपीसीआई से जुड़ा हुआ नहीं है. विभाग ने ऐसे किसानों से नजदीकी डाकघर में जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए खाता खुलवाने के लिए अपील की है. खुद कर सकते हैं ई-केवाईसी किसान खुद से भी ईकेवाईसी करा सकते हैं. मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान जिओई ऐप डाउनलोड कर लें. एप पर आधार नंबर मोबाइल नंबर खाता एवं अन्य जानकारी भरकर ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. . Tags: Bhagalpur news, Bihar News in hindiFIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 17:31 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed