जुआ अड्डों पर छापेमारी 9 गिरफ्तार सदर एसडीपीओ ने कहा सीवान में जुआरी रहेंगे या मैं

Siwan Crime News: एसडीपीओ फिरोज आलम ने बताया कि सहलौर गांव में एक सप्ताह से जुआरियों के जमावड़ा लग रहा था. साथ ही मोटी रकम दांव पर लगी थी. इस बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. मामला सही पाए जाने के बाद क्यूआरटी और फोर्स के साथ छापेमारी कर 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया.

जुआ अड्डों पर छापेमारी 9 गिरफ्तार सदर एसडीपीओ ने कहा सीवान में जुआरी रहेंगे या मैं
मृत्युंजय सिंह/सीवान. सीवान में जुआरियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. जुआ के अड्डों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. इससे जुआरियों में दहशत का माहौल है. ताजा मामले में गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ फिरोज आलम ने देर रात सहलौर गांव में जुआ के अड्डों पर छापेमारी की. रात में जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ फिरोज आलम ने बताया कि सहलौर गांव में एक सप्ताह से जुआरियों के जमावड़ा लग रहा था. साथ ही मोटी रकम दांव पर लगी थी. इस बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद सिविल ड्रेस में पुलिस ने सूचना का सत्यापन किया. मामला सही पाए जाने के बाद क्यूआरटी और फोर्स के साथ छापेमारी कर 9 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लगभग 90 हजार नगद और एक भरी शराब की बोतल, कुछ खाली बोतल और ताश जब्त किए गए. सदर एसडीपीओ फिरोज आलम ने बताया कि सहलौर गांव में संचालित जुए के अड्डे के बारे पुलिस को लगातार जानकारी मिल रही थी. गांव की महिला से लेकर पुरुष तक कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जिसके बाद सदर एसडीपीओ ने अपने स्तर से जांच की और बिना लोकल थाना का सहयोग लिए अपने आवास के होमगार्ड जवान और पुलिस लाइन से पांच क्यूआरटी जवानों के साथ छापेमारी के लिए निकल पड़े. इसके बाद कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि उनका उद्दश्य है कि सीवान को जुआ मुक्त जिला बना देना है. सीवान में या तो जुआरी रहेंगे या फिर मैं. . Tags: Crime In Bihar, Crime News, Siwan newsFIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 15:25 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed