बोकारो में 5 साल बाद लगने जा रहा बसंत मेला 100 से ज्यादा लगेंगे स्टॉल जानें तारीख व लोकेशन

बसंत मेले में शहर के विभिन्नयों कलाकृति के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों और स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके अलावा यहां झूले सहित अन्य मनोरंजक सामग्री के भी स्टॉल लगाए जाएंगे. बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

बोकारो में 5 साल बाद लगने जा रहा बसंत मेला 100 से ज्यादा लगेंगे स्टॉल जानें तारीख व लोकेशन
रिपोर्ट – कैलाश कुमार बोकारो. बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से शहर वासियों के मनोरंजन के लिए आए दिन विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते हैं. इसी कड़ी में प्रबंधन ने एक बार फिर बसंत मेला के आयोजन का फैसला लिया है. बोकारो के सिटी पार्क में बसंत पंचमी के अवसर पर 26 जनवरी को दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले में मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था रहेगी. साथ ही बेहतर कार्य करने वाले कामगारों और स्कूली बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा. बोकारो इस्पात प्रबंधन के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने इस संबंध में जानकारी दी. बता दें कि प्रबंधन की ओर से प्रत्येक साल बसंत पंचमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता था. पूर्व सीईओ अनुतोष मैत्रा ने कुछ कारणवश इस पर रोक लगा दी थी. लेकिन शहर के लोगों की मांग पर एक बार फिर मेले की शुरुआत की जा रही है. इस मेले में 100 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे. जहां बोकारो स्टील प्लांट के मॉडल भी देखने को मिलेंगे. इसके माध्यम से लोगों को स्टील प्लांट के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा. बच्चों के मनोरंजन की खास व्यवस्था मेला में शहर के विभिन्न कलाकृति के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों और स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे. साथ ही जिले में बेहतर काम कर रहे सामाजिक संगठनों को भी मंच मिलेगा. इसके अलावा यहां झूला सहित अन्य मनोरंजक सामग्री के भी स्टॉल लगाए जाएंगे. बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. मेले में खाने पीने के सामग्री की भी व्यवस्था रहेगी. मेले की तैयारी जारी है. शहर वासियों में भी इसे लेकर काफी उत्साह दिखा जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी| Tags: Bokaro news, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 13:21 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed