Barsaat में जब हुई थी ट्विंकल खन्ना की एंट्री 20 दिन की शूटिंग कर करिश्मा ने छोड़ दी थी फिल्म
Barsaat में जब हुई थी ट्विंकल खन्ना की एंट्री 20 दिन की शूटिंग कर करिश्मा ने छोड़ दी थी फिल्म
दिग्गज अभिनेता और फिल्म मेकर धर्मेंद्र (Dharmendra) के होम प्रोडक्शन हाउस की ‘बरसात’ (Barsaat) का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. लेकिन, राजकुमार से पहले फिल्म की कमान शेखर कपूर के जिम्मे थी. फिल्म का नाम भी बरसात नहीं बल्कि ‘बादल’ था, इस टाइटल का चुनाव शेखर कपूर ने किया था.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत बॉबी देओल (Bobby Deol) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की ‘बरसात’ (Barsaat) को रिलीज हुए काफी समय बीत गया है. बरसात ही वह फिल्म थी, जिसके साथ बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्मों को लेकर कई दिलचस्प किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं. ऐसा ही किस्सा बरसात से भी जुड़ा है. जिसका साथ पहले तो डायरेक्टर ने छोड़ दिया और फिर फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने भी. जी हां, ये किस्सा क्या है और फिल्म के डायरेक्टर और एक्ट्रेस ने फिल्म क्यों छोड़ी? आईए बताते हैं आपको फिल्म ‘बरसात’ के मेकिंग की कहानी, जिसमें करिश्मा की एग्जिट ने ट्विंकल खन्ना की एंट्री करा दी.
दिग्गज अभिनेता और फिल्म मेकर धर्मेंद्र के होम प्रोडक्शन हाउस की ‘बरसात’ का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. लेकिन, राजकुमार से पहले फिल्म की कमान शेखर कपूर के जिम्मे थी. फिल्म का नाम भी बरसात नहीं बल्कि ‘बादल’ था, इस टाइटल का चुनाव शेखर कपूर ने किया था. इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ करिश्मा कपूर को कास्ट किया था. बॉबी और करिश्मा की जोड़ी भी कमाल की लग रही थी. फिल्म को लेकर शेखर ने काफी काम भी कर लिया था. जंगल में करीब 20 दिन की शूटिंग भी करिश्मा कपूर के साथ पूरी कर ली थी. लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि फिल्म में न शेखर रहे, न करिश्मा.
करिश्मा कपूर ने छोड़ दी फिल्म
कहते हैं कि शेखर कपूर का मेकर्स से कुछ ऐसा मनमुटाव हुआ कि उन्होंने 20 दिन फिल्म की शूटिंग की और फिर फिल्म से किनारा कर लिया. शेखर कपूर के फिल्म छोड़ते ही नए निर्देशक की सरगर्मी से तलाश होने लगी. क्योंकि, बात धर्मेंद्र के बेटे बॉबी के करियर की थी. ऐसे में राजकुमार संतोषी ने निर्देशन का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया. लेकिन, इन सबके बीच काफी समय लग गया. ऐसे में करिश्मा कपूर को भी अपने डेब्यू की जल्दबाजी थी. इसलिए उन्होंने इस फिल्म को छोड़ ‘प्रेमकैदी’ साइन कर ली.
बॉबी के सनग्लासेस बन गए फैशन स्टेटमेंट
जब करिश्मा कपूर ने फिल्म छोड़ दी तो राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड में लॉन्च हुईं. करिश्मा के जाते ही फिल्म का नाम भी बदल दिया गया और ‘बादल’ से ‘बरसात’ हो गया. बॉबी और ट्विंकल की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए. फिल्म के गानों के साथ ही बॉबी का फैशन स्टाइल भी छा गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी |
Tags: Bobby Deol, Karishma Kapoor, Twinkle khannaFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 23:14 IST Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published directly from a syndicated feed