Viral videos:चीते की चाल ने कर दिया हैरान छलांग और रफ्तार देख आप भी रह जाएंगे दंग

Viral videos: आपने चीता की चाल कभी देखी है. अगर नहीं तो यह वीडियो जरूर देखिए. आप दंग रह जाएंगे. महज कुछ सेकेंड में एक चीता अपने शिकार की ओर ऐसे दौड़ा जैसे कोई विमान रफ्तार पकड़ता है.

Viral videos:चीते की चाल ने कर दिया हैरान छलांग और रफ्तार देख आप भी रह जाएंगे दंग
कहा जाता है क‍ि चीते की चाल और बाज की नजर पर कभी संदेह नहीं करते. इंटरनेट पर इन दिनों एक चीते का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर यह कहावत एकदम सटीक बैठेगी. इसमें चीता एक अपने शिकार को दबोचने के लिए हाई स्पीड में दौड़ता नजर आ रहा है. वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. सबसे तेज रफ्तार वाला जानवर चीता को बिग कैट फैमिली का सबसे तेज रफ्तार वाला जानवर माना जाता है (Fastest animal on earth).यह अपनी रफ्तार से किसी को भी हैरान कर सकता है. छोटा सिर, पतली कमर और गठीले शरीर के चलते इनकी फुर्ती देखते ही बनती है. यह सिर्फ 3 सेकेंड में 112 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार (Cheetah top speed) पकड़ सकता है. इस हिसाब से चीता का पिकअप कई महंगी स्पोर्ट्स कारों से भी ज्यादा है. यकीन नहीं हो रहा न. तो इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लीजिए. इसमें एक चीते की लंबी छलांग लगाकर उसे दौड़ते हुए देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. एक करोड़ से ज्‍यादा बार देखा गया वीडियो ट्वटिर पर @fasc1nate नाम के यूजर ने यह वीडियो पोस्‍ट किया है. इसमें आप देख सकते हैं क‍ि कैसे अपने शिकार को दबोचने के लिए चीता खेत में काफी तेज स्‍पीड में दौड़ता नजर आ रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, दौड़ते समय चीते हर एक कदम से 22 फीट तक की दूरी तय करते हैं और 70 मील प्रति घंटे की स्‍पीड तक पहुंच जाते हैं. इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 50 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इसलिए तेज भागने में सक्षम चीता का शरीर (Cheetah body structure) 1.1 मीटर से लेकर 1.4 मीटर तक लंबा हो सकता है मगर इसका वजन 34 किलो से लेकर 54 किलो तक होता है. यही वजह है कि लंबा और हल्का कद इसे इतनी तेज भागने में मदद करता है. इसकी पूंछ की लंबाई 65 सेंटीमीटर से लेकर 80 सेंटीमीटर तक होती है. चीता का शरीर ही स्पीड के लिए बना है. लंबे पैर, स्पाइन, और पंजे उसे तेज भागने में मदद करते हैं. पूंछ संतुलन बनाने का काम करती है. वीडियो देख यूजर ग‍िनाने लगे खास‍ियत इस वायरल वीडियो को देखकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ए रिमार्केबल कैट…. 75 मील (120 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने के बाद भी चीता काफी चुस्‍त दिखाई पड़ता है और सिर एकदम अपने शिकार पर फोकस करते हुए सीधा रहता है. दूसरे यूजर ने लिखा, बिल्लियां अपनी लचीली रीढ़ की वजह से इतनी तेज होती हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, हां चीता का शरीर इस तरह बना होता है क‍ि वह अधिकतम तेजी से दौड सके. एक बड़ी छाती, बडे फेफड़े, एक मजबूत दिल, एक पूंछ जो संतुलन प्रदान करती है, और बड़े नाक जो तेजी से सांस लेने की क्षमता बनाते हैं, चीता तेजी से बेजोड़ है. एक यूजर ने लिखा, साउथ अफ्रीका में दो चीतों को इसी तरह से दौड़ते हुए देखा था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी| Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral news, Wildlife Viral VideoFIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 14:23 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed