कभी देखी है इतनी साफ-सुथरी नाली पारदर्शी पानी में घूमती हैं रंगबिरंगी मछलियां लगेगा एक्वेरियम जैसा नज़ारा

ट्विटर के @ValaAfshar पर शेयर एक वीडियो में नाली में तैरती रंग बिरंगी मछलियों को देख आप हैरान हो जाएंगे. नजारा जापान का है, जहां कैनाल में जबरदस्त साफ सफाई देखऐसा लग रहा था कि ये नाली ना होकर कोई एक्वैरियम हो. वीडियो को 70 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले.

कभी देखी है इतनी साफ-सुथरी नाली पारदर्शी पानी में घूमती हैं रंगबिरंगी मछलियां लगेगा एक्वेरियम जैसा नज़ारा
हर कोई स्वच्छता के महत्त्व को समझें, साफ सफाई पर ध्यान दें और अपने आसपास गंदगी फैलाने से खुद को रोकें, इसके लिए सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया. फिर भी तस्वीर बहुत ज्यादा नहीं बदली. अब भी लोग यहाँ वहाँ कचरा फेंकने में संकोच नहीं करते और अपने घर के अलावा हर जगह गंदगी फैलाना अपना अधिकार समझते हैं. लेकिन यही लोग विदेशों में साफ सफाई की तारीफ भी करते हैं और प्रभावित भी होते हैं. इस बीच जापान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहां नाली भी इतनी साफ है जितना नल का पानी होगा. ट्विटर के @ValaAfshar पर शेयर एक वीडियो में नाली में तैरती रंग बिरंगी मछलियों को देखकर आप हैरान रह सकते हैं. नजारा जापान का बताया जा रहा है जहां कैनाल में जबरदस्त साफ सफाई देखकर आपको पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा नजारा बिल्कुल किसी एक्वैरियम जैसा है. वीडियो को 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिले. नाले की सफाई देख दंग रह गए लोग वायरल वीडियो एक कैनाल का है जहां कैमरा जाते ही आप दंग रह जाएंगे. सड़क किनारे बने कैनाल के नीचे कैमरा जैसे ही गया, वहाँ इतना साफ सुथरा और पारदर्शी पानी नजर आया जिसमें आप सब कुछ आर पार देख सकते हैं. ये तो कुछ भी नहीं उस नाले में सफाई का आलम यह था कि रंग बिरंगी रंग बिरंगी मछलियां भी तैरती देखी जा सकती हैं. वहीं बात अपने या किसी और देश की करें तो वहाँ पर नालियों में अक्सर चिप्स, टॉफी, चॉकलेट के रैपर्स, प्लास्टिक और गंदगी ही दिखाई देती है. लेकिन जापान की इस नाली में ऐसा कुछ भी नहीं था, थी तो सिर्फ स्वच्छता और सफाई. The cleanest drainage canals in the world are in Japan pic.twitter.com/VjhuKOVQIX — Vala Afshar (@ValaAfshar) January 25, 2023

जापान की क्लीन कैनाल का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर साझा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो बेहद पुराना है. लेकिन जैसे ही सोशल साइट पर दोबारा आया फिर से लोग इसे बार बार देखने लगे. हालांकि नाली में दिख रही साफ-सफाई वाले इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने सवाल भी खड़े किए और कुछ ऐसे लोग जो जापान का दौरा कर चुके हैं, उनके मुताबिक यह कैनाल है तो जापान की, लेकिन आम इस्तेमाल वाली नहीं, बल्कि खास तौर पर पर्यटकों के लिए ही बनाई गई है. अगर मात्र पर्यटकों के लिए बनाई गई है ये कैनाल फिर भी लंबे वक्त तक इसका यूं साफ सुथरा बने रहना बड़ी बात है. वीडियो को 75 लाख से ज्यादा व्यूज़ और 21,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी| Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, OMG Video, Viral Video on Social MediaFIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 19:49 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed