पूरी तरह निशुल्‍क मधुसूदन साई मेडिकल कॉलेज में और क्‍या है खास जिसका पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

मधुसूदन साई चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में ग्रामीण भारत के ऐसे छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे जिनके पास सुविधाओं का अभाव है. नीट में पास होने वाले छात्रों को यहां दाखिले के बाद सभी सुविधाएं प्रशांति बालमंदिर ट्रस्ट प्रदान करेगा.

पूरी तरह निशुल्‍क मधुसूदन साई मेडिकल कॉलेज में और क्‍या है खास जिसका पीएम मोदी ने किया लोकार्पण
नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूरी तरह से निशुल्‍क श्री मधुसूदन साई इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का लोकार्पण किया है. कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में स्थित इस अस्‍पताल कम मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर को 400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को एकदम मुफ्त चिकित्‍सा और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराने की दिशा में यह एक मील का पत्‍थर साबित होगा. बता दें कि यह मेडिकल कॉलेज छात्रावास, सभागार, कर्मचारी आवास और क्रीड़ा सुविधाओं के अलावा शिक्षण चिकित्सालय और एक शैक्षणिक खण्ड के साथ यह 3,25, 000 वर्ग फुट के कुल क्षेत्र में बनाया जाएगा. इस मधुसूदन साई चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में ग्रामीण भारत के ऐसे छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे जिनके पास सुविधाओं का अभाव है. नीट में पास होने वाले छात्रों को यहां दाखिले के बाद सभी सुविधाएं प्रशांति बालमंदिर ट्रस्ट प्रदान करेगा. संस्थान का लोकार्पण करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘मुद्देनहल्ली की इस भूमि ने सत्य साई ग्राम के रूप में सेवा का एक अद्भुत प्रादर्श इस देश को दिया है. पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के माध्यम से निःस्वार्थ मानव सेवा का जो मिशन यहाँ चल रहा है, वह वाकई अद्भुत है. इस निःशुल्क मेडिकल कॉलेज की स्थापना से यह मिशन और सशक्त हुआ है. श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज प्रतिवर्ष अनेक नये प्रतिभावान चिकित्सक देश की कोटि-कोटि जनता की सेवा में राष्ट्र को समर्पित करेगा’ आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर नवरात्र में शॉपिंग करने जा रहे हैं चांदनी चौक, जान लें ये जरूरी बात, मार्केट में पहुंचने से पहले ही बर्बाद हो सकते हैं कई घंटे नंबर प्लेट के मामले में की हिंदी प्रेम की नौटंकी तो खाली हो जाएगी पैसे की टंकी, जानें और रहें सतर्क यूरिन में इंफेक्‍शन के लिए पेशाब नहीं शौच है बड़ी वजह, पुरुषों से ज्‍यादा महिलाएं शिकार, RML डॉ. बोले- न करें ये गलती कोरोना के रोजाना हजार से ऊपर केस खतरे की घंटी? क्‍या एक्‍सबीबी वेरिएंट मचाएगा तबाही, लाएगा नई लहर? AIIMS के पूर्व निदेशक से जानें मार्च की बेमौसम बारिश ने गर्मी में बढ़ाई ठंड लेकिन अब अप्रैल में आने वाली है बड़ी मुसीबत, डॉ. बोले, फटाफट कर लें ये काम दिल्ली के द्वारका में DDA बना रहा है लग्जरी फ्लैट, दिवाली तक पूरा होगा निर्माण, जानिए खास बातें 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को कौन देगा चुनौती? नीतीश, केजरीवाल और ममता सहित इन नामों में कौन लेगा राहुल गांधी की जगह? Vande Bharat: राजस्थान पहुंची सपनों की ट्रेन, अजमेर-जयपुर-दिल्ली चलेगी, जानें शेड्यूल और किराया Positive Story: झुग्गियों में पले-बढ़े, दिल्ली पुलिस में बने कांस्टेबल, शुरू की 'थान सिंह की पाठशाला' Land For Job Scam: 7 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर निकली लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती साइकोलॉजिस्‍ट के संगठन ने समलैंगिकों को दिया ये ऑफर, अब DCW की स्‍वाति मालीवाल ने की कड़े एक्‍शन की मांग राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर वहीं सद्गुरु श्रीमधुसूदन साई ने कहा कि, सात वर्ष पूर्व, हमारे शिक्षा संस्थान में अध्ययनरत एक छात्रा ने ग्रामीणों की सेवा करने के लिये चिकित्सक बनने की इच्छा प्रकट की थी. रसोईये के रूप में कार्यरत उसके पिता में चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने की उसकी इच्छा पूरी करने की क्षमता नहीं थी. वंचितों की सेवा करने की उसकी पवित्र हृदयस्पर्शी भावना के कारण हमने उसे चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया. आज वह चिकित्सक बन गई है और हमारे चिकित्सालय में कार्यरत है. अतः, हमने ऐसा ही अवसर उन सभी बच्चों के लिये उपलब्ध कराने का निर्णय किया था, जिनके पास चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने की योग्यता तो है लेकिन सामर्थ्य नहीं है, विशेषकर उनके लिये जो दूसरों की सेवा करने के लिये शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं. इस अस्‍पताल में क्‍या है खास . य‍ह अस्‍पताल एकदम निशुल्‍क है. इसमें इलाज के साथ-साथ चिकित्‍सा की पढ़ाई भी मुफ्त होगी. . दो भवनों में स्थित शिक्षण चिकित्सालय में वर्तमान में 360 बेड हैं. आने वाले समय में बेड की संख्‍या बढ़ाकर 560 की जाएगी. . यह मेडिकल कॉलेज एकेडमिक सत्र 2023 से शुरू हो जाएगा. . इस अस्‍पताल में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्‍टल फेशिलिटी होगी. . पांच बड़े ऑपरेशन थिएटर होंगे और 5 माइनर ओटी होंगे. . इस मेडिकल कॉलेज में एक ब्‍लड बैंक भी होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी| Tags: Hospital, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 20:59 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed