IND vs IRE: तीसरी पारी में पहला शतक 33 बाउंड्री भारत ने ऐसे बनाया अपना चौथा सबसे बड़ा स्कोर

IND vs IRE 2nd T20i: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ 225 रन बनाए. यह उसका टी20 का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. दीपक हुडा ने बेहतरीन शतक लगाया.

IND vs IRE: तीसरी पारी में पहला शतक 33 बाउंड्री भारत ने ऐसे बनाया अपना चौथा सबसे बड़ा स्कोर
डबलिन. दीपक हुडा (Deepak Hooda) के टी20 करियर के पहले शतक के दम पर भारत ने दूसरे मैच में बड़ा स्कोर बनाया है. टॉस जीतकर भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 225 रन बनाए. यह उसका टी20 का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. दीपक हुडा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की सिर्फ तीसरी पारी में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. वे भारत की ओर से शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं और सबसे कम पारियों में ऐसा करने में सफल रहे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना ही ऐसा कर सके हैं. मैच में संजू सैमसन ने भी 77 रन बनाए. यह उनका टी20 करियर का पहला अर्धशतक है. टीम इंडिया 2 मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है. भारतीय पारी में बल्लेबाजों ने 22 चौके और 11 छक्के लगाए. यानी कुल 13 बाउंड्री लगी और इससे 154 रन बने. 27 साल के दीपक हुडा का यह ओवरऑल 5वीं टी20 मैच है. लेकिन 2 में उन्हें बल्लेबाजी करने का नहीं मिला. इससे पहले उन्होंने 2 मैच में क्रमश: 21 और नाबाद 47 रन बनाए. वे मैच में 57 गेंद पर 104 रन बनाकर आउट हुए. 9 चौका और 6 छक्का लगाया. इससे पहले केएल राहुल ने चौथी पारी में शतक लगाया था. वहीं संजू सैमसन ने 42 गेंद पर 77 रन बनाए. 9 चौका और 4 छक्का जड़ा. इससे पहले 39 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर था. मुश्ताक अली, आईपीएल और अब आयरलैंड दीपक हुडा का इस साल टी20 में शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 6 मैच में 294 रन बनाए थे. फिर आईपीएल 2022 में वे लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. उन्होंने 15 मैच में 451 रन बनाए. अब आयरलैंड के खिलाफ 2 मैच में 151 रन. वे इस मुकाबले से पहले तक ओवरऑल टी20 के 160 मैच में 25 की औसत से 2691 रन बनाए थे. एक शतक और 17 अर्धशतक लगाया है. IND vs IRE: दीपक हुडा ने जड़ा टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, 15 बाउंड्री भी लगाई IND vs ENG: पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कहा- सिराज और शार्दुल को टेस्ट टीम में मिले मौका, वजह भी बताई टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में चौथी बार 225 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. टीम ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट पर 260 रन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट पर 244 और वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 3 विकेट पर 240 रन. मैच में हुडा और सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 176 रन जोड़े. यह टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से किभी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 165 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी | Tags: Deepak Hooda, Hardik Pandya, Ireland, Sanju Samson, Team indiaFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 23:26 IST
Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published directly from a syndicated feed