चोटिल केएल राहुल की जर्मनी में हुई सर्जरी जानिए कब तक करेंगे टीम इंडिया में वापसी
चोटिल केएल राहुल की जर्मनी में हुई सर्जरी जानिए कब तक करेंगे टीम इंडिया में वापसी
चोट के कारण इंग्लैंड दौरे पर नहीं गए भारतीय उप-कप्तान केएल राहुल की जर्मनी में सर्जरी हो गई है. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के पोस्ट पर जवाब देते हुए फैंस से यह जानकारी साझा की. वो सर्जरी के बाद अभी जर्मनी में ही रहेंगे. इस साल राहुल को चोट के कारण पांच सीरीज से बाहर होना पड़ा है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान केएल राहुल की ग्रोइन इंजरी के लिए जर्मनी में सर्जरी हो गई है. इसी चोट की वजह से केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाए हैं. राहुल ने अपनी सर्जरी होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की. दरअसल, आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल के जल्दी ठीक होने को लेकर एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसमें राहुल की तस्वीरों का कोलाज था. इसके साथ कैप्शन लिखा था, उम्मीद करते हैं कि आप तेजी से रिकवर कर रहे होंगे, कप्तान साहब! इसी पोस्ट का जवाब देते हुए केएल राहुल ने लिखा, “हां, मेरी सर्जरी पूरी हो चुकी है.” केएल राहुल अपनी गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी के साथ जर्मनी गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो केएल राहुल एक महीने तक जर्मनी में ही रहेंगे. वह भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. भारत को इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज से 3 वनडे और 5 टी20 की सीरीज खेलनी है. राहुल के तब तक ठीक हो जाने की उम्मीद है. राहुल टी20 विश्व कप में भारतीय अभियान के लिहाज से अहम खिलाड़ी हैं.
केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के पोस्ट पर जवाब देते हुए अपनी सर्जरी की जानकारी दी. (LSG Instagram)
राहुल द. अफ्रीका सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे
बता दें कि रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के कारण केएल राहुल को इसी महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था. लेकिन, दिल्ली में होने वाले पहले टी20 से ठीक पहले केएल राहुल ट्रेनिंग में चोटिल हो गए. उन्हें ग्रोइन इंजरी के कारण पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा. उनके स्थान पर ऋषभ पंत को फिर कप्तान बनाया गया था. केएल राहुल को इंग्लैंड दौरे के लिए भी चुना गया था. लेकिन, चोट गहरी होने के कारण वो इंग्लैंड दौरे से भी बाहर हो गए.
सहवाग का बड़ा बयान , ‘टी-20 की कप्तानी से रोहित को हटाया जा सकता है’
केएल राहुल सर्जरी के लिए जर्मनी रवाना, एयरपोर्ट पर आथिया शेट्टी के साथ आए नजर- Video
राहुल इस साल पांचवीं सीरीज से बाहर हुए
यह कोई पहला मौका नहीं है, जब चोट के कारण केएल राहुल को टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा है. उनके चोटिल होने का इतिहास पुराना है. बीते 8 महीनों में वो चोट के कारण 5 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे. वो इस साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे. हैमस्ट्रिंग इंजरी से पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाने के कारण राहुल फरवरी के आखिरी हफ्ते में श्रीलंका के खिलाफ हुई 3 टी20 की सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट भी नहीं खेले और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी |
Tags: India Vs England, India vs west indies, KL Rahul, Team indiaFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 22:28 IST Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published directly from a syndicated feed