Mob Lynching: चोर होने के शक में भीड़ ने युवक को उतारा मौत के घाट हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार
Mob Lynching: चोर होने के शक में भीड़ ने युवक को उतारा मौत के घाट हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार
Maharashtra Crime: बोरीवली ईस्ट इलाके में सचिन नाना काले उर्फ प्रवीण शांताराम लहाने (29) की देर रात पिटाई के बाद उसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था. शुरुआती इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे छुट्टी दे दी थी. जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई. लेकिन कुछ समय बाद युवक को बेचैनी हुई और अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
हाइलाइट्सअस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित शख्स को फिर हुई बैचनीपुलिस ने दोबारा अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के दौरान मौत पुलिस युवक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का कर रही है इंतजार
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के बोरीवली ईस्ट (Borivali East) इलाके में गुरुवार तड़के एक 29 वर्षीय युवक की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम प्रवीण शांताराम लहाणे को भीड़ से बचाने में सफल रही और उसको कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने और फिर नजदीकी अस्पताल ले गई. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई. लोगों ने उसको चोर समझकर बुरी तरह से पीट दिया. हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना के मामले में मुंबई की कस्तूरबा पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- एक सप्ताह में एक ही शहर में 3 मर्डर, पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर, बताई हत्या की वजह
उन्होंने कहा कि सचिन नाना काले उर्फ प्रवीण शांताराम लहाने (29) को देर रात पिटाई के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था. शुरुआती इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे छुट्टी दे दी थी. जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई. लेकिन कुछ समय बाद युवक को बेचैनी हुई और उसे फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
.
Tags: Crime News, Mumbai crime, Mumbai Crime NewsFIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 13:34 IST Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed