Crime News : अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई 6 गाड़ियों को किया गया जब्त माफियाओं में मचा हड़कंप

बेशकीमती पीले-पत्थर के लिए मशहूर स्वर्णनगरी जैसलमेर में इन दिनों अवैध खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जैसलमेर प्रशासन की टीम ने की अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 गाड़ियों को पकड़ा है. अमरसागर और मुलसागर क्षेत्र में संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

Crime News : अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई 6 गाड़ियों को किया गया जब्त माफियाओं में मचा हड़कंप
रिपोर्ट : श्रीकांत व्यास जैसलमेर. बेशकीमती पीले-पत्थर के लिए मशहूर स्वर्णनगरी जैसलमेर में इन दिनों अवैध खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस अवैध खनन से माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वायु सेना स्टेशन के 900 मीटर प्रतिबंधित क्षेत्र में दिन दहाड़े घूसकर अवैध खनन कर रहे है. लेकिन अब जिला प्रशासन, यूआईटी और खनन विभाग सहित पुलिस की टीम ने इन माफियाओं द्वारा चलाए जा रहे अवैध खनन के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एक सयुंक्त टीम का गठन करते हुए कार्रवाई की है. जिला प्रशासन, यूआईटी और खनन विभाग की सयुंक्त टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 हिटाची 2 ट्रैक्टर , 3 ट्रक को जब्त किया है. उल्लेखनीय है कि जैसलमेर शहर से मात्र 5 से 7 किलोमीटर दूर अमर सागर-मूलसागर की सरहद पर हो रहे अवैध खनन की शिकायत लेकर ग्रामीण तहसीलदार निर्भाराम कोडेचा के पास पहुंचे थे . इस पर तहसीलदार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए यूआईटी, खनन विभाग और कोतवाली पुलिस को सूचना दी और एक सयुंक को टीम का गठन किया. तत्पश्चात यह टीम दल-बल के साथ अमरसागर और मूलसागर इलाके के प्रतिबंधित क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची. आपके शहर से (जैसलमेर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जैसलमेर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर सलमान खान धमकी केस: राजस्थान से जुड़े तार, मुंबई पुलिस ने जोधपुर से किया धाकड़राम को गिरफ्तार राजस्थान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 70 KM तक पीछा कर 5 के तोड़ डाले पैर, पढ़ें कहां हुआ ये सब Crime News : सीकर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोचा Nagaur News : सांसद की चेतावनी के बाद हरकत में आया प्रशासन, इन दुकानों पर चलाया बुल्डोजर Karauli News : कभी धन-धान्य से परिपूर्ण था यह खूबसूरत गांव, 150 साल पहले आई बीमारी ने उजाड़ दिया इस गांव को 20 लाख के सोने के गहनों से सजी 16 श्रृंगार किए गणगौर... जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया Udaipur News: मेवाड़ फेस्टिवल के दौरान जमकर थिरके विदेशी पर्यटक, राजस्थानी परिधान में किया लोक नृत्य Crime News : पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा, चुराई गई दस बाइकों के साथ दो गिरफ्तार Rajasthan: कोचिंग सेंटर में छात्रा की क्रूरता से हत्या, आरोपी साथी युवक ने खाया जहर, दोनों की मौत Dausa News: कचरा डालना पड़ा भारी, दो पार्षदों के खिलाफ कमिश्नर ने दर्ज कराया मुकदमा राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जैसलमेर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर अवैध खनन के खिलाफ जारी है अभियान इन अवैध खनन माफियाओं का नेटवर्क इतने वृद्ध स्तर तक फैला हुआ है कि कार्रवाई की भनक लगने पर खनन माफिया सतर्क हो गए. 2 जगह दबिश देने पर अवैध खनन होता हुआ दिखाई नहीं दिया. उसके बाद अमर सागर-मूलसागर की सरहद पर दबिश जब टीम पहुंची तो अवैध खनन माफिया भाग खड़े हुए सयुंक्त टीम के पुलिस दस्ते ने इनका पीछा किया तो यह माफिया कुछ सामान छोड़कर भाग गए.जैसलमेर जिले में अवैध खनन के खिलाफ लगातार नकेल कसी जा रही है. प्रशासन द्वारा पिछले दिनों में अवैध खनन के खिलाफ ये तीसरी संयुक्त कार्रवाई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी| Tags: Crime in RajasthanFIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 16:13 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed