दिल्ली HC की फटकार के बाद तिहाड़ जेल में बड़ा एक्शन 80 अफसरों-कर्मियों का हुआ ट्रांसफर
दिल्ली HC की फटकार के बाद तिहाड़ जेल में बड़ा एक्शन 80 अफसरों-कर्मियों का हुआ ट्रांसफर
Tihar Jail Staff Transfer/Posting Matter: तिहाड़ जेल के महानिदेशक संजय बेनीवाल के आदेश पर पिछले सप्ताह बड़े लेवल पर 99 अफसरों और कर्मचारियों के तबादले (Transfer) किए थे. ट्रांसफर की इस कड़ी में अब 80 अफसरों और जेल स्टॉफ का तबादला किया है. इनमें डिप्टी सुपरिटेंडेंट से लेकर असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, हेडवार्डर और वार्डर प्रमुख रूप से शामिल हैं.
हाइलाइट्सतिहाड़ में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद परिजनों ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका दिल्ली हाईकोर्ट से ताजपुरिया की हत्या के मामले की सीबीआई जांच कराने की गुहार लगाई है कोर्ट की फटकार के बाद से पिछले सप्ताह भी 99 जेल स्टॉफ का किया गया था ट्रांसफर
रिपोर्ट- नवीन निश्चल
नई दिल्ली. दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में गैंगस्टरों के दो गुटों में हुई भिड़ंत और टिल्लू ताजपुरिया (Gangster Tillu Tajpuria) की हत्या के बाद से जेल की सुरक्षा को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने भी इस मामले पर जेल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई थी. इसके बाद तिहाड़ जेल के महानिदेशक संजय बेनीवाल के आदेश पर पिछले सप्ताह बड़े लेवल पर 99 अफसरों और कर्मचारियों के तबादले (Transfer/Posting) किए गए थे. ट्रांसफर/पोस्टिंग की इस कड़ी में अब 80 अफसरों और जेल स्टॉफ का तबादला किया है. इनमें डिप्टी सुपरिटेंडेंट से लेकर असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, हेडवार्डर और वार्डर प्रमुख रूप से शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद तिहाड़ जेल में बड़ी कार्रवाई, 99 अफसर-कर्मियों का ट्रांसफर आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
पक्का सिगरेट छोड़ने के ये फायदे नहीं जानते होंगे आप, आज ही कर लेंगे तौबा, हो जाएंगे नॉन स्मोकर जैसे स्वस्थ
रात को शिकार खोजता था सीरियल किलर-रेपिस्ट रविन्द्र कुमार, रेप के बाद 30 बच्चों की हत्या की थी, उम्रकैद की सजा मिली
'बिना डरे काम करें, आपके पीछे मैं खड़ा हुआ हूं', दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना का अफसरों को संदेश
सत्येंद्र जैन करीब 1 साल बाद 6 सप्ताह के लिए जेल से आएंगे बाहर, SC ने दी अंतरिम जमानत
टीबी जांच रिपोर्ट अब एक घंटे के अंदर, DU ने विकसित की यह नई तकनीक, जानें इसके फायदे
कांग्रेस की दिल्ली में होने वाली बैठक रद्द, गहलोत-पायलट विवाद को निपटाने की होनी थी कोशिश, अब बस इंतजार
सिर्फ UPSC ही नहीं स्कूलों जाने में भी आगे हैं लड़कियां, नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में खुलासा
सत्येंद्र जैन 360 दिन बाद जेल से बाहर तो आएंगे, मगर क्या-क्या नहीं कर सकते, जानें SC की शर्तें
यूपी रोडवेज में सफर के दौरान आपकी जेब में कैश नहीं है, नो टेंशन, आप कर सकते हैं सफर
IAS Love Story: बचपन में हुई माता-पिता की मौत, 5वें प्रयास में बनीं अफसर, पार्टनर भी हैं IAS
Delhi Street Food: चटपटा खाने के शौकीन हैं तो दिल्ली में लीजिए बॉम्बे की भेलपूरी का मजा, जानें लोकेशन राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल के जिन 80 अधिकारियों और जेल कर्मियों का तबादला किया गया है उनमें 05 डिप्टी सुपरिटेंडेंट, 09 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, 8 हेडवार्डर और 58 वार्डर शामिल हैं. इससे पहले जिन 99 जेलकर्मियों का तबादला हुआ था उनमें 11 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, 12 असिस्टेंट, 15 हेड वार्डर, 56 वार्डर और 4 ड्राइवर शामिल हैं. वहीं, इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है. अब तक टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद 171 जेल स्टॉफ का ट्रांसफर किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर AAP नेता, अब LNJP में शिफ्ट
बताते चलें कि गत 2 मई की सुबह दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगस्टरों के दो गुटों में आपस में भिड़ंत हो गई थी. इस दौरान आरोपियों ने लोहे की ग्रिल से टिल्लू की छाती और अन्य जगहों पर वार किए थे. बाद में जेल प्रशासन टिल्लू को अस्पताल ले गया था, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई थी. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में एक शूटऑउट हुआ था, जिसका मास्टरमांइड टिल्लू था. वह तिहाड़ जेल में बंद था. तिहाड़ जेल में घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में टिल्लू के पिता और भाई ने याचिका दायर की थी. इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग भी की थी. इस मामले में बीते गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान जेल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई थी और कोर्ट ने सीसीटीवी फुटेज को देखकर कहा था कि जो सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है वो परेशान और हैरान करने वाला है. जब यह पूरा वाकया हो रहा था तो जेल सुरक्षा तंत्र ने उसको रोकने की कार्रवाई क्यों नहीं की. उन्होंने कहा कि यह मामला अंतर्मन को झकझोर देने वाला है और ऐसे मामले स्वीकार्य नहीं हो सकते.
.
Tags: Delhi Gangster, DELHI HIGH COURT, Delhi news, Tihar jail, TransferFIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 17:00 IST Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed