अब्बास-निखत मिलन कांड के मददगारों को पैसा पहुंचाने वाला गिरफ्तार शेल कंपनियां फर्जी लेनदेन का भी खुलासा
अब्बास-निखत मिलन कांड के मददगारों को पैसा पहुंचाने वाला गिरफ्तार शेल कंपनियां फर्जी लेनदेन का भी खुलासा
Chitrakoot News: चित्रकूट जेल में हुए अब्बास-निखत मिलन कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वाराणसी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो कांड के मददगारों को पैसा पहुंचाता था. इस आरोपी ने अवैध तरीके से पौने दो करोड़ रुपये के लेनदेन का भी खुलासा किया है.
रिपोर्ट: अखिलेश कुमार सोनकर
चित्रकूट: चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत बानो के मिलन कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक आरोपी को वाराणसी से गिरफ्तार किया है, जो एक सीए के यहां अकाउंटेंट था. वह इस कांड में मददगारों को रुपये पहुंचाता था. पुलिस की जांच में करीब पौन दो करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन और बेनामी खातों के अलावा कुछ शेल कंपनियां बनाने का खुलासा हुआ है.
चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी विपिन कुमार और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि जेल में हुए इस मिलन कांड से जुड़े मामले में एक और आरोपी शाहबाज आलम को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शाहबाज वाराणसी के चार्टेड अकाउंटेंट के कार्यालय में काम करता था. शाहबाज ने अब्बास अंसारी के कहने पर जेल कैंटीन के ठेकेदार नवनीत सचान के खाते में 2 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन किया था.
डीआईजी ने बताया कि जब पुलिस ने मामले की जांच की तो यह पता चला कि आरोपी शाहबाज ने रोशनी बानो और आशाफ़ शाह के नाम से दो फर्जी बैंक अकाउंट भी खोले थे. बीते 6 महीनों में एक खाते से 92 लाख और दूसरे खाते से 87 लाख रुपये के ट्रांजैक्शन किए गए थे.
सेम डे हो जाता था ट्रांजैक्शन
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी शाहबाज ने बताया कि अब्बास अंसारी के गुर्गे उसको कैश पहुंचाते थे और उसे डिटेल देते थे कि यह पैसा किस के खाते में डालना है. उसके अनुसार वह उन पैसों को उसी दिन उन खातों में ट्रांजैक्शन कर देता था. इन बेनामी खातों के अलावा कुछ शेल कंपनियां भी पाई गई हैं, जिनमें पैसा जमा कर उसका इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में किया जाता था.
नियाज करता था लेनदेन
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह यूपी के मऊ, गाजीपुर, बनारस, आजमगढ़, जौनपुर और दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों में भी अब्बास अंसारी के लिए काम करता था. पूछताछ में ट्रांजैक्शन किए गए पैसों का उपयोग जेल अधिकारियों को नगद और उपहार देने, जेल में अवैध सुविधाओं के लिए, वकीलों को मुकदमों की पैरवी के लिए के अलावा अवैध कार्यों में खर्च करने की बात सामने आई है. इस पैसे का लेनदेन का जिम्मा नियाज और उसके कुछ सहयोगियों के माध्यम से किया जाता था.
ईडी की ली जाएगी मदद
पुलिस के अनुसार, इतनी बड़ी धनराशि के ट्रांजैक्शन से अवैध स्रोतों से कमाई के आरोपों की पुष्टि हुई है, जिसके बारे में गहराई से जांच की जा रही है. इसमें आयकर विभाग एवं ईडी की भी मदद ली जाएगी. इन दोनों खातों की पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है.
मिलन कांड: शुरू से अब तक
10 फरवरी को निखत अंसारी और अब्बास अंसारी को जेल के अंदर अनाधिकृत रूप से मिलते हुए एसपी और डीएम ने पकड़ा था. निखत अंसारी के पास से पुलिस को कई आपत्तिजनक चीजें मिली थीं. इसके बाद पुलिस ने अब्बास और निखत अंसारी सहित जेल अधिकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने निखत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. निखत की मदद करने वाले सपा नेता फराज खान और जेल कैंटीन ठेकेदार नवनीत सचान भी गिरफ्तार किए गए. साथ ही निखत को जेल के अंदर अनाधिकृत रूप से मिलाने वाले जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार और डिप्टी जेलर चंद्रकला को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी|
Tags: Chitrakoot Jail, Chitrakoot News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 18:59 IST Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed