इंडिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार एक झटके में नाप दिया पूरा भारत मिला फास्टेस्ट ईवी ड्राइव अवॉर्ड

Hyundai ने 18 नवंबर, 2022 को सुबह 11:30 बजे EV की दौड़ को हरी झंडी दिखाई. इलेक्ट्रिक एसयूवी ने 6458 किलोमीटर की दूरी तय करके हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर), ताजमहल, खजुराहो मंदिर, नालंदा, सूर्य मंदिर, हम्पी और गोमतेश्वर मूर्ति सहित भारत के 7 अजूबों को कवर किया.

इंडिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार एक झटके में नाप दिया पूरा भारत मिला फास्टेस्ट ईवी ड्राइव अवॉर्ड
हाइलाइट्सकार ने 6458 किलोमीटर की दूरी तय की. इस SUV की कीमत 44.95 लाख रुपये हैं.इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई. नई दिल्ली. Hyundai Ioniq 5 को भारत के 7 वंडर्स यानी अजूबों को कवर करने वाले ‘फास्टेस्ट ईवी ड्राइव’ से सम्मानित किया गया है. Ioniq 5 एक इलेक्ट्रिक SUV है जिसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. यह भारत में कंपनी की दूसरी SUV है. Hyundai Ioniq 5 e SUV की कीमत 44.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. Hyundai ने 18 नवंबर, 2022 को सुबह 11:30 बजे EV की दौड़ को हरी झंडी दिखाई. इलेक्ट्रिक एसयूवी ने 6458 किलोमीटर की दूरी तय करके हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर), ताजमहल, खजुराहो मंदिर, नालंदा, सूर्य मंदिर, हम्पी और गोमतेश्वर मूर्ति सहित भारत के 7 अजूबों को कवर किया. यात्रा 9 दिसंबर, 2022 को शाम 4:00 बजे गोमतेश्वर प्रतिमा, कर्नाटक में समाप्त हुई, जिसकी पुष्टि 20 दिसंबर, 2022 को हुई थी. यह भी पढ़ें : सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार से उठेगा पर्दा, अप्रैल में कई धांसू कारों की बाजार में होगी एंट्री मिलेंगे 3 कलर ऑप्शन EV को 3 बाहरी रंग विकल्पों में पेश किया गया है जिसमें शामिल हैं – ग्रेविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल. Hyundai Ioniq 5 EV केवल 18 मिनट (350kw DC चार्जर का उपयोग करके) में 10% से 80% की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग कपैसिटी के साथ आता है. यह चार्जिंग स्टेशनों पर वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए 400V और 800V मल्टी-चार्जिंग के साथ मल्टी-चार्जिंग सिस्टम से लैस है. यह एक हाई-पावर बैटरी 72.6 kWh से पावर्ड है और ग्राहकों को 631 किमी की ARAI रेंज ऑफर करता है. यह भी पढ़ें : भारत में बनी कारें विदेशों में मचा रही धूम, चेक करें पूरी लिस्ट डाइमेंशन EV का व्हीलबेस 3,000mm है और माप 4635 मिमी X 1890 मिमी X 1625 मिमी है. वाहन की सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग (ड्राइवर और यात्री, साइड और कर्टन), वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम (VESS), इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (EPB), सभी 4 डिस्क ब्रेक और पावर चाइल्ड लॉक शामिल हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी| Tags: Auto News, Car Bike NewsFIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 19:34 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed