सपना चौधरी के गाने पर देवर-भाभी का झन्नाटेदार डांस जुगलबंदी देख दीवाने हुए लोग Viral Video ने जीता दिल

Devar Bhabhi Dance Video: सपना चौधरी के गाने पर देवर-भाभी ने डीजे फ्लोर पर कुछ ऐसा डांस किया कि उनका अंदाज़ इंटरनेट पर छा गया है. लोग उनकी जुगलबंदी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

सपना चौधरी के गाने पर देवर-भाभी का झन्नाटेदार डांस जुगलबंदी देख दीवाने हुए लोग Viral Video ने जीता दिल
Jhanatedaar Performance By Devar Bhabhi: हमारे देश में चाहे शादी-ब्याह हो या फिर कोई और फंक्शन, जब तक डीजे पर झूमकर लोग डांस नहीं करते, तब तक मज़ा नहीं आता है. खासतौर पर अगर कोई ऐसी परफॉर्मेंस हो जाए, जो रंग जमा दे तो कार्यक्रम में चार चांद लग जाते हैं. ऐसा ही परफॉर्मेंस इस वक्त इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें देवर-भाभी मिलकर गजब का डांस कर रहे हैं. आपने डीजे फ्लोर पर अक्सर घर-परिवार के सदस्यों को बाकायदा तैयारी करके परफॉर्मेंस देते हुए देखा होगा. कई बार कुछ लोग यूं ही डांस कर देते हैं और लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते. ऐसे ही एक देवर और भाभी की जोड़ी ने जब डांस किया तो वहां मौजूद सभी लोग उनके वीडियो बनाने लगे. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया, तो इसे वायरल होते देरी नहीं लगी. देवर-भाभी ने किया गदर डांस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि डीजे पर सपना चौधरी का गाना बज रहा है और फ्लोर पर दो लोग डांस कर रहे हैं. इनमें से एक देवर है और दूसरी महिला उसकी भाभी. उनके मूव्स और एक्सप्रेशन देखकर आप भी इस जोड़ी के दीवाने हो जाएंगे. बहू काले की नाम के इस गाने पर दोनों बेहतरीन मूव्स दिखा रहे हैं. भाभी ने जहां हरे रंग की साड़ी पहन रखी है, वहीं देवर ने सफेद जींस और काले रंग की शर्ट पहनी हुई है और उनकी जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. " isDesktop="true" id="5464335" > 10 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube पर अंकित जनगिद नाम नाम के यूज़र ने शेयर किया है. वीडियो को यूं तो साल भर पहले शेयर किया गया था, जिसे अब तक 100 मिलियन व्यूज़ यानि 10 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को करीब 20 लाख लोगों ने पसंद किया है और कुछ लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए ग्रेसफुल डांस की तारीफ की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी| Tags: Viral on Internet, Viral video, Viral Video on Social MediaFIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 09:37 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed