जुड़वा बच्‍चों के साथ घूमती दिखी हथ‍िनी IFS ने शेयर किया वीडियो जान‍िए क्‍यों कहा-दुर्लभ पल

सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियोज की भरमार है.कई बार इनसे हमें बहुत अच्‍छी जानकार‍ियां मिलती हैं. भारतीय वन सेवा के अध‍िकारी IFS Susanta Nanda ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है. जिससे पता चलता है कि हाथ‍ियों के जुड़वा बच्‍चे होना कितना दुर्लभ है. आइए जानते हैं इसके बारे में....

जुड़वा बच्‍चों के साथ घूमती दिखी हथ‍िनी IFS ने शेयर किया वीडियो जान‍िए क्‍यों कहा-दुर्लभ पल
Twin Elephants Born Rare: हाथी के बच्‍चों के वीडियोज आपने जरूर देखे होंगे. अक्‍सर एक हाथी के साथ एक ही बच्‍चा नजर आता है. कभी जुड़वा नहीं. कभी सोचा है कि इसकी वजह क्‍या है ? बहुत सारे लोगों को शायद ही पता होगी. भारतीय वन सेवा के अध‍िकारी सुशांत नंदा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक हथ‍िनी दो बच्‍चों के साथ सडक पार करते हुए दिख रही है. उन्‍होंने इसे दुर्लभ पल बताया. आइए जानते हैं क्‍यों कहा उन्‍होंने ऐसा. सुशांत नंदा ( IFS Susanta Nanda) ने वीडियो के साथ कैप्‍शन लिखा, दुनिया में जितने भी हाथ‍ियों का जन्‍म होता है उनमें से 1% से भी कम जुड़वां बच्चे हैं. इसल‍िए यह तस्‍वीर अव‍िश्वसनीय है. यह फोटो पूर्वोत्‍तर भारत की है. कैप्‍शन से आप समझ सकते हैं कि यह दुर्लभ पल क्‍यों है. दरअसल, मादा हाथियों के जुड़वां बच्चों को जन्म देने की संभावना एक प्रतिशत से भी कम होती है. अगर हाथी जुड़वा बच्‍चों को जन्‍म देती है तो दोनों बच्चों के जिंदा रहने की संभावना बेहद कम होती है. Less than 1% of elephant births happens to be twins. And that makes this incredible. From NE India. pic.twitter.com/j2RXAeozjx — Susanta Nanda (@susantananda3) March 26, 2023

बच गए तो हो जाते बेहद कमजोर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुड़वा बच्‍चे अगर कहीं बच भी गए तो बहुत कमजोर होते हैं. सिर्फ एश‍िया और अफ्रीका में ही कुछ मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें दो बच्‍चे पैदा हुए और दोनों जीवित रहे और मजबूत भी. अमेरिका और यूरोप के किसी भी देश में हाथी के जुड़वां बच्चों के जीवित रहने का कोई मामला सामने नहीं आया है.

22 महीने का होता गर्भकाल
हाथी आज जमीन का सबसे बड़ा जीव है. इसका गर्भ काल 22 महीनों का होता है, जो कि जमीन पर रहने वाले जीवों में सबसे लंबा है. जन्म के समय हाथी का बच्चा करीब 104 किलो का होता है.हाथियों का जन्म अंतराल लगभग एक वर्ष होता है. मादाओं के जीवनकाल में 12 बछड़े तक हो सकते हैं. हाथी अमूमन 50 से 70 वर्ष तक जीवित रहता है. हालांकि हाथी की सबसे दीर्घायु 82 वर्ष की दर्ज की गई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले श्रीलंका में पहली बार हाथी के जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ था. तब दुनिया में इसकी चर्चा थी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी| Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird newsFIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 19:08 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed