जुड़वा बच्चों के साथ घूमती दिखी हथिनी IFS ने शेयर किया वीडियो जानिए क्यों कहा-दुर्लभ पल
सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियोज की भरमार है.कई बार इनसे हमें बहुत अच्छी जानकारियां मिलती हैं. भारतीय वन सेवा के अधिकारी IFS Susanta Nanda ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है. जिससे पता चलता है कि हाथियों के जुड़वा बच्चे होना कितना दुर्लभ है. आइए जानते हैं इसके बारे में....

बच गए तो हो जाते बेहद कमजोर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुड़वा बच्चे अगर कहीं बच भी गए तो बहुत कमजोर होते हैं. सिर्फ एशिया और अफ्रीका में ही कुछ मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें दो बच्चे पैदा हुए और दोनों जीवित रहे और मजबूत भी. अमेरिका और यूरोप के किसी भी देश में हाथी के जुड़वां बच्चों के जीवित रहने का कोई मामला सामने नहीं आया है.
22 महीने का होता गर्भकाल
हाथी आज जमीन का सबसे बड़ा जीव है. इसका गर्भ काल 22 महीनों का होता है, जो कि जमीन पर रहने वाले जीवों में सबसे लंबा है. जन्म के समय हाथी का बच्चा करीब 104 किलो का होता है.हाथियों का जन्म अंतराल लगभग एक वर्ष होता है. मादाओं के जीवनकाल में 12 बछड़े तक हो सकते हैं. हाथी अमूमन 50 से 70 वर्ष तक जीवित रहता है. हालांकि हाथी की सबसे दीर्घायु 82 वर्ष की दर्ज की गई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले श्रीलंका में पहली बार हाथी के जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ था. तब दुनिया में इसकी चर्चा थी.
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed