रतलाम के इस मंदिर से रात में गायब हो जाते थे द्वारकाधीश मिठाई की दुकान पर खुद लेने गए थे भोग अद्भुत है कहानी
रतलाम के इस मंदिर से रात में गायब हो जाते थे द्वारकाधीश मिठाई की दुकान पर खुद लेने गए थे भोग अद्भुत है कहानी
Ratlam Dwarkadhish Temple: भगवान कृष्ण की लीलाएं अपरंपार हैं. द्वापरयुग में तो देवकी नंदन ने अपनी लीलाओं से तीनों लोकों को अचंभित किया ही, कलियुग में भी उनके चमत्कार सुनने को मिलते हैं. ऐसे ही चमत्कार मप्र के ख्यात स्वर्ण बाजार रतलाम में भगवान द्वारिकाधीश के मंदिर से जुड़े हैं. जब यहां मंदिर बनवाने वाले भक्त ने अभिमंत्रित कर भगवान को बांध दिया तो उन्होंने श्राप दिया कि पांच पीढ़ी तक उसका वंश नहीं चलेगा. जानिए रतलाम के द्वारिकाधीश मंदिर से जुड़े कुछ और ऐसे ही चमत्कार.
रतलाम. मध्य प्रदेश ही नहीं देशभर में स्वर्ण आभूषणों के लिए ख्यात द्वारिकाधीश मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं. यह मंदिर 300 साल से ज्यादा पुराना है. माना जाता है कि जो भक्त गुजरात के द्वारिकाधीश मंदिर नहीं पहुंच पाते वे यहां आकर भगवान के दर्शन करते हैं तो उनकी प्रार्थना स्वीकार होती है.
द्वारिकाधीश मंदिर के चमत्कारों को आज भी रतलाम के रहवासी बहुत विश्वास के साथ बताते हैं. इस मंदिर का निर्माण काशीराम पालीवाल द्वारा करवाया गया था. स्थानीय निवासियों के मुताबिक मंदिर में भगवान द्वारिकाधीश की प्रतिमा रात को गायब हो जाती थी. प्रभु की पूजा-अर्चना के बाद उनके शयन के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते थे, लेकिन सुबह उठकर देखते तो प्रतिमा गायब हो जाती थी. जब पता किया जाता तो मूर्ति उसी संत के पास मिलती थी, जहां से इसे लाया गया था.
Big News : बागेश्वर धाम के पं धीरेन्द्र शास्त्री को Y कैटेगरी सुरक्षा, एमपी सरकार ने जारी किया आदेश आपके शहर से (भोपाल) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भोपाल भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद
UPSC Result: एमपी में एक ही नाम की दो लड़कियां, रोल नंबर भी एक, रैंक भी एक, चक्करघिन्नी बने सब
Bhopal : Delhi दौरे के बाज CM Shivraj ले सकते हैं बड़ा फैसला, BJP के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात
MP News: सड़क हादसे के दौरान दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा, घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल
MP : सुंदरधाम आश्रम में चल रहे 75वें विष्णु महायज्ञ में शामिल हुए Digvijaya, संतों का लिया आशीर्वात
MP Weather: बारिश से भीगे MP के कई जिले, जल्द बनेगा नया सिस्टम, नौतपा की विदाई भी बारिश के साथ होने के आसार
PHOTOS: कूनो में अब तक 6 चीतों की मौत, अफसरों के दावों पर ही उठ रहे सवाल, आखिर जिम्मेदार कौन?
Bhopal : CM Shivraj आज वन विभाग की लेंगे बैठक, Budhni में यज्ञ समारोह में होंगे शामिल | Top News
Top Headlines : गांव से शहर तक हर ख़बर पर पैनी नज़र | देखिए 25 Second में 25 खबरें | jharkhabar.com MP CG
Bhopal : CM Shivraj दो दिनों के लिए Delhi दौरे पर, BJP के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात | Top News
Raipur : Delhi में कल नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे CM Bhupesh Baghel | PM Modi | Top News
Sukma : Kawasi Lakhma पर सवार हुईं देवी, बरसाए खुद पर कोड़े...देखिए Video | Top News | latest news मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भोपाल भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद
भगवान को बांधने का यह मिला दंड
काशीराम पालीवाल के सदस्य बताते हैं कि जब मूर्ति बार-बार गायब होने लगी और संत के पास पहुंच जाती तो काशीराम पालीवाल ने तय किया कि प्रतिमा को अभिमंत्रित करवाकर भगवान को यहीं रोका जाए. उन्होंने अभिमंत्रों के द्वारा भगवान की प्रतिमा को रोक दिया. इस बात से भगवान नाराज हो गए. उन्होंने काशीराम को श्राप दिया कि तुमने ऐसा कर तो दिया लेकिन इसका दंड मिलेगा. काशीराम को भगवान ने स्वप्न में कहा कि पांच पीढ़ी तक तुम्हारा वंश आगे नहीं बढ़ेगा. इस पर भक्त काशीराम ने श्राप को सहर्ष स्वीकार करते हुआ कहा कि आपका निर्णय मंजूर है, लेकिन हम यहीं आपकी सेवा करते रहेंगे. हुआ भी ऐसा ही. काशीराम पालीवाल परिवार में पांच पीढ़ी तक कोई वंशज नहीं हुआ. वर्षों बाद उनकी बेटी के परिवार में एक पुत्र ने जन्म लिया. इससे पहले गोदित बच्चे ही परिवार और मंदिर की सेवा करते रहे.
" isDesktop="true" id="6318827" >
जब भगवान खुद मिठाई की दुकान से भोग लेकर आए
रतलाम के इस मंदिर से जुड़ा एक और चमत्कार सुनने को मिलता है. भगवान द्वारिकाधीश को कलीराम बा की मिठाई दुकान से रोज पेड़े का भोग मंदिर जाता था. एक बार पेड़े का वह भोग मंदिर नहीं पहुंच सका तो भगवान ने वेष बदलकर मिठाई की दुकान से पेड़े ले लिए. जब दुकानदार ने उनसे पैसे मांगे तो उनके पास पैसे नहीं थे, लेकिन उन्होंने हलवाई को अपने सोने के कंगन दे दिए. यह बात स्वप्न में भगवान ने काशीराम पालीवाल को बताई. अगले दिन प्रतिमा से कंगन गायब होने से हड़कंप मच गया. तब काशीराम पालीवाल ने बताया कि भगवान के कंगन हलवाई कलीराम बा की दुकान पर मिलेंगे. लोग वहां पहुंचे तो कंगन हलवाई की दुकान पर मिल गए. इसके बाद से जब तक वह दुकान बंद नहीं हो गई तब तक भगवान के लिए भोग वहीं से मंदिर ले जाया जाता रहा.
सात द्वार के बाद स्थापित है प्रतिमा
स्वर्णनगरी रतलाम में भगवान द्वारिकाधीश की प्रतिमा ठीक उसी तरह स्थापित है जैसी गुजरात के द्वारिका मंदिर में. यहां भी द्वारिका की तरह भगवान के दर्शन करने के लिए सात द्वार पार करके जाना पड़ता है. भगवान के चमत्कारों पर आज भी लोग भरोसा करते हैं और कहते हैं यहां आकर मांगी गई मन्नत पूरी होती है.
.
Tags: Madhya pradesh news, OMG News, Ratlam newsFIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 10:47 IST Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed