एकतरफा प्यार में 18 बार चाकुओं से गोदा चहेरी बहन पर ताबड़तोड़ हमले आरोपी गिरफ्तार

17-Yr-old girl stabbed 18 times in Junagarh: आरोपी ने अपनी चचेरी बहन को एक तरफा प्यार में 18 बार चाकू से हमला कर घायल कर दिया. आरोपी की पहचान 23 वर्षीय किशन बावाजी के रूप में हुई है जो पिछले दो सालों से लड़की को उससे संबंध रखने और उससे शादी करने के लिए मजबूर और परेशान कर रहा था.

एकतरफा प्यार में 18 बार चाकुओं से गोदा चहेरी बहन पर ताबड़तोड़ हमले आरोपी गिरफ्तार
हाइलाइट्सआरोपी ने एकतरफा प्यार में 17 वर्षीय किशोरी पर हमले को अंजाम दियाघायल बच्ची का राजकोट के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा हैपीड़ित बच्ची के छाती, पेट, हाथ, पीठ और पैरों पर 18 घाव मिले हैं अहमदाबाद. एक चौंकाने वाली घटना में, गुजरात के जूनागढ़ जिले में शुक्रवार शाम एक किशोर लड़की को उसके चचेरे भाई ने कई बार चाकू से हमला (Girl stabbed in love affair) कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपी ने एकतरफा प्यार में 17 वर्षीय किशोरी पर हमले को अंजाम दिया. इस क्रूर हमले में लड़की बाल-बाल बच गई. टाइम्स नाउ की एक खबर के अनुसार पीड़िता जिले के केशोद क्षेत्र की रहने वाली है. घायल बच्ची का राजकोट के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजकोट पुलिस (Rajkot) ने लड़की का बयान दर्ज किया और केशोद पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने की सूचना दी. वहीं आरोपी की पहचान 23 वर्षीय किशन बावाजी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी सासन से केसोढ़ आया था. घटना के वक्त लड़की अपने घर में अकेली थी. पीड़िता की बहन पास की दुकान से कुछ खरीदने गई थी. उसकी मां का पहले ही निधन हो गया था. आरोपी लड़की से नाराज़ चल रहा था क्योंकि वह उससे बात नहीं कर रही थी. यहां तक ​​कि लड़की ने उससे शादी करने से भी इनकार कर दिया था. गुस्से में आकर आरोपी ने लड़की पर कई वार कर दिए. पीड़ित बच्ची के छाती, पेट, हाथ, पीठ और पैरों पर 18 घाव मिले हैं. खबर के मुताबिक आरोपी तब तक लड़की को चाकू मारता रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं जब उसकी बहन लौटी तो उसने उसे खून से लथपथ पाया. पीड़िता को पहले केशोद अस्पताल ले जाया गया. फिर उसे जूनागढ़ (Junagarh) के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया और अंत में बेहतर इलाज के लिए राजकोट के सिविल अस्पताल ले जाया गया है. केशोद पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर पीके गढ़वी ने टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार को बताया कि बावाजी पिछले दो सालों से उससे संबंध रखने और उससे शादी करने के लिए मजबूर और परेशान कर रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी उस पर हमला करने की नीयत से आया था. वह कथित तौर पर यह जानकर घर में घुस गया कि वह अकेली है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी| Tags: Gujarat, Love affair, MurderFIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 20:16 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed