जेल में पैदा हुई पिता ने पाला और आज कॉलेज टॉप कर हावर्ड तक पहुंची
जेल में पैदा हुई पिता ने पाला और आज कॉलेज टॉप कर हावर्ड तक पहुंची
एक बच्ची जो जेल में पैदा हुई. तमाम संकटों के बीच पली. वह कॉलेज टॉप कर हावर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने जा रही है. अमेरिका की 18 साल की ऑरोरा स्काई कास्टनर की कहानी प्रेरक है.
दुनिया में कई बच्चे ऐसे होते हैं जो हालात से घबराते नहीं. विपरीत परिस्थितियों को ही अपना दास बना लेते हैं. यह बच्ची भी इन्हीं में से एक है. जेल में पैदा हुई, तमाम तरह की दिक्कतें आईं. मां का प्यार नहीं मिला. पिता ने पाला, इसके बावजूद उसने हार नहीं मानी. स्कूल टॉप कर गई. आज हावर्ड जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में उसे दाखिला मिल गया.
मामला अमेरिका के टेक्सास का है. 18 साल की ऑरोरा स्काई कास्टनर की मां उस समय गॉलवेस्टन काउंटी जेल में थीं, जब वह पैदा हुई. पिता ने नवजात शिशु को जेल से उठाया और अपने पास ले आए. उसे मां की तरह पाला. तमाम तरह की बाधाएं आईं, इसके बावजूद कास्टनर ने कभी हार नहीं मानी. हर बार स्कूल में वह अव्वल रही. कॉलेज में भी उसने टॉप किया और अब हार्वर्ड विश्वविद्यालय में स्टडी करने जा रही है. उसका सपना सच होने जा रहा है. वह कानून की डिग्री हासिल करने जा रही है.
उसे किताबों से बहुत लगाव था
शुरुआत उसकी प्राइमरी स्कूल से हुई, जहां उसे मोना हैम्बी नाम की महिला मिलीं. उनकी भी मां नहीं थी. दोनों में दोस्ती हुई. हैम्बी ने कहा, मैनें देखा कि उसे किताबों से बहुत लगाव था. उसका हीरो रोजा पार्क्स था. पसंदीदा फूड डेयरी क्वीन का टैकोस था. वह हमेशा प्रतिभाशाली नजर आती थी. हर सवाल का चुटकी में जवाब देना. बार-बार सवाल करना उसकी आदत में शुमार था. महज 8 साल की उम्र में जब उसने मुझे बताया कि मैं जेल गई हूं, तो मैं हैरान रह गई. मैनें कहा, यह सही नहीं हो सकता. बाद में कहानी पता चली तो लगाव और हो गया.
मेरा सपना सच होने जा रहा
हैम्बी ने बताया, मैं उसे एक दिन सैलून में ले गई, बाल कटवाया. चश्मा दिलवाया. तब उसकी इच्छा थी कि एक दिन हार्वर्ड के कैंपस में जाना है. उसका लगाव देखकर मैं उसे कैंपस भी ले गई. तब से उसका एक ही मिशन हो गया था कि इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना है. तमाम तरह के संकटों के बावजूद वह आज सफल हो गई. कास्टनर ने क्रॉनिकल को बताया, मैं जिस माहौल में बड़ी हुई, वह बिल्कुल अलग था. लेकिन मोना ने मुझे बहुत मूल्यवान चीजें सिखाईं. और आज मेरा सपना सच होने जा रहा है.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird newsFIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 13:27 IST Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed