हरदोई: बीमार बेटे का डायलिसिस कराने बुजुर्ग ने बैंक से निकाले 35 हजार बदमाशों ने लूटे घटना CCTV में कैद
हरदोई: बीमार बेटे का डायलिसिस कराने बुजुर्ग ने बैंक से निकाले 35 हजार बदमाशों ने लूटे घटना CCTV में कैद
Hardoi News: हरदोई जिले में बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग को लूट का शिकार बनाया है. बुजुर्ग अपने बीमार बेटे का डायलिसिस कराने के लिए बैंक से 35 हजार रुपये निकालकर घर आ रहा था. रास्ते में ही उसका बैग लूट लूटकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की पहचान करने में जुटी है.
हरदोई. यूपी के हरदोई जिले में बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाया और 35 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. दरअसल, बुजुर्ग अपने बेटे की डायलिसिस के लिए बैंक से रुपए लेकर आ रहा था. वह अपने घर पैदल जा रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक हरदोई जिले में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग के साथ लूट की यह वारदात कोतवाली शहर इलाके के आवास विकास कॉलोनी की है. आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले जितेंद्रनाथ मिश्रा के बेटे की डायलिसिस होनी थी, लिहाजा जितेंद्रनाथ मिश्रा सिनेमा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक गए थे और वहां से 35 हजार रुपये निकालकर रिक्शे से अपने घर वापस आ रहे थे. रास्ते में घर के पास नगर पालिका का निर्माण कार्य चल रहा था लिहाजा बुजुर्ग जितेन्द्रनाथ मिश्रा रिक्शे से उतरकर पैदल अपने घर की ओर जाने लगे. तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
सीसीटीवी की मदद से बदमाशों का पता लगाने में जुटी पुलिस
बदमाशों ने जैसे ही बैग छीना तो बुजुर्ग ने इस दौरान शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए. लूट की यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी |
Tags: Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 18:59 IST Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published directly from a syndicated feed