झारखंड के चार नक्सली हथियार समेत गिरफ्तार पुलिस पर भी चलाई थी गोलियां

Jharkhand Naxal Arrested: झारखंड की हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के चार उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी उग्रवादी टीएसपीसी एरिया कमांडर दिनेश जी उर्फ़ रवि के दस्ता के सदस्य थे.

झारखंड के चार नक्सली हथियार समेत गिरफ्तार पुलिस पर भी चलाई थी गोलियां
हाइलाइट्सचार टीएसपीसी उग्रवादियों की गिरफ्तारी केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू से की गई हैसभी टीएसपीसी के एरिया कमांडर दिनेश जी उर्फ़ रवि दस्ता के सक्रिय सदस्य हैंहजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान ये कामयाबी मिली रिपोर्ट- जावेद खान हजारीबाग. झारखंड की हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है. बड़कागांव थाना क्षेत्र के तलसवार और कोयलंग बालू घाट पर लेवी के लिए हवाई फायरिंग व मारपीट और पकड़ने के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले चार टीएसपीसी उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू से की गई है. इन उग्रवादियों को पकड़ने के लिए बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी और सीआरपीएफ बी 22 के सहायक समादेष्टा समेत बड़कागांव और केरेडारी थाना पुलिस की टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने इनके पास से 315 बोर का दो देशी कट्टा, 7.62 का एक पिस्टल, 315 बोर की 18 ज़िन्दा गोली, दो मोटर साइकिल, पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है. ये सभी टीएसपीसी के एरिया कमांडर दिनेश जी उर्फ़ रवि दस्ता के सक्रिय सदस्य हैं. पकड़े गए उग्रवादियों में संजय करमाली ,ग्राम बुंडू ,थाना केरेडारी,हज़ारीबाग, प्रभात कुमार राम ,ग्राम तरवा ,थाना पिपरवार ,जिला चतरा, पंकज करमाली ग्राम बुंडू थाना केरेडारी ,हज़ारीबागऔर सूरज कुमार तूरी ,ग्राम टूटुवा, थाना केरेडारी  जिला हजारीबाग प्रमुख रूप से शामिल है. एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि इन उग्रवादियों ने हाल के दिनों में बड़कागांव बड़कागांव थाना क्षेत्र में लेवी के लिए दो बालू घाटों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था साथ ही उग्रवादियों को पकड़ने के दौरान पुलिसकर्मी पर गोली भी चलाई थी. इन सभी के पकड़े जाने के बाद टीएसपीसी संगठन बड़कागांव थाना क्षेत्र में कमजोर हुई है. बचे हुए और सक्रिय सदस्यों को भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. चार उग्रवादियों को पकड़े जाने के बाद हजारीबाग पुलिस ने राहत की सांस ली है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी | Tags: Crime News, Jharkhand news, Naxal MovementFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 09:26 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed