रांची में बनेगा 200 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल- सीएमडी
रांची में बनेगा 200 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल- सीएमडी
रांची कांके रोड के गांधीनगर कॉलोनी स्थित ‘महात्मा गांधी क्रीड़ांगण’ में गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी पीएम प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी।
द फॉलोअप डेस्क
रांची कांके रोड के गांधीनगर कॉलोनी स्थित ‘ महात्मा गांधी क्रीड़ांगण ’ में गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी पीएम प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने अमर शहीदों और संविधान निर्माताओं को याद किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हम ‘ अमृत काल ’ में प्रवेश कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि G -20 देशों की अध्यक्षता भारत के लिए ‘ अमृत काल ’ की शुरुआत है। जो हमारे लिए गौरव की बात है। वहीं, उन्होंने बताया कि सीसीएल भी दोहरे अंक में वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने कहा वर्तमान वित्तीय वर्ष में 76 मिलियन टन (एमटी) उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने की ओर आगे बढ़ रहा है। बता दें कि इस मौके पर उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की।
यह भी पढ़ें: मंत्री बन्ना गुप्ता ने फहराया तिरंगा, पद्मश्री जानुम सिंह सोय को किया सम्मानित
अस्पताल में होगी उत्तम चिकित्सा व्यवस्था
इस अवसर पर सीसीएल सीएमडी ने राजधानी रांची में सीएसआर पहल के अंतर्गत शीघ्र ही एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की। जिसमें 200 बेड होगा। जहां पर लोगों का बेहतर इलाज किया जाएगा। जिससे लोग लाभाविन्त होंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए झारखंड सरकार ने सीसीएल को 5.5 एकड़ जमीन रांची में उपलब्ध कराया है। इतना ही नहीं , कमांड क्षेत्र में 11 डिजिटल डिस्पेंसरी की शुरुआत की गयी है। जिसमें मरीजों को टेली कम्युनिकेशन के माध्यम से चिकित्सा सेवा दी जा रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि सीसीएल में पहली बार फर्स्ट माइल कनेक्टविटी प्रोजेक्ट शुरूआत होने जा रहा है। जिससे पर्यावरण अनुकूल कोयले की निकासी एवं परिवहन संभव हो पायेगा। वहीं, खनन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
रांची यूनिवर्सिटी में बनेगा स्टेट लाईब्रेरी
इस दौरान सीएमडी ने रांची विश्वविद्यालय में भी लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोल इंडिया की सहयोग से रांची यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों एवं आमजन के लिए 65.25 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक स्टेट लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें 5,000 विद्यार्थी औऱ आम लोग एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं, उन्होंने बताया कि सीसीएल द्वारा समावेशी विकास के अंतर्गत विभिन्न तरह के कल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही है। जिसमें सीसीएल के लाल एवं लाडली , जेएसएसपीएस का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।
भारत बन रहा आत्मनिर्भर
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस और केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर में सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों एवं संविधान निर्माताओं याद किया। उन्होंने कहा कि इनके योगदान से भारत विश्व गुरु के रूप में उभर रहा है। साथ ही सीसीएल भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
सीसीएल ने पहली बार निकाली झांकी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार सीसीएल की ओर से झांकी निकाली गयी। सीआईएसएफ के जवानों ने डॉग शो का प्रदर्शन किया। डीएवी गांधीनगर एवं ज्ञानोदय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सुरक्षाकर्मियों , परेड में शामिल प्लाटून कमांडर्स , परेड कमांडर को सीएमडी नेसमारोह में निदेशक तकनीकी (संचालन) , राम बाबू प्रसाद , निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) , बी साईराम , निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र , उनकी धर्मपत्नी इंदू मिश्रा , सीवीओ पंकज कुमार , सीआईएसएफ के डीआईजी डॉ डीपी परिहार , सीएमडी के तकनीकी सचिव आलोक सिंह , विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक , विभागाध्यक्ष , अधिकारी , श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधिगण एवं सीसीएल कर्मी सपरिवार तथा आम लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed