नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में महिला की मौत एक हुईं घायल
नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में महिला की मौत एक हुईं घायल
चाईबासा के नक्सल प्रभावित मुफसिल थाना क्षेत्र के अंजदबेड़ा गांव के चिड़ियाबेड़ा टोला जंगल में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य महिला के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आई है। मृतका की पहचान चिडियाबेड़ा टोला नि
द फॉलोअप डेस्क
चाईबासा के नक्सल प्रभावित मुफसिल थाना क्षेत्र के अंजदबेड़ा गांव के चिड़ियाबेड़ा टोला जंगल में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई । जबकि, एक अन्य महिला के गंभीर रूप से घायल हो ने की खबर आई है। मृतका की पहचान चिडियाबेड़ा टोला निवासी गुरबारी तामसोय ( 62) के रूप में हुई है जबकि चांदु तामसोय ( 62) गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं । बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों महिलाएं जंगल में पत्ता तोड़ने गई थीं । इसकी सूचना ग्रामीणों ने रविवार को पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जिला पुलिस , झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। वहीं, मृत महिला गुरवारी तामसाय का शव पोस्टमार्टम के लिए शीतगृह में रखा गया है।
नक्सली बौखलाकर कर रहे हैं विस्फोट
घटना को लेकर एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जाने से वे बौखलाये हुए हैं। जिसके कारण आए दिन आईईडी ब्लास्ट कर रहे हैं। शनिवार को भी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने चिरियाबेड़ा जंगल में आईईडी लगाये थे। हालांकि, जंगल में पत्ता तोड़ने ग ईं दो महिलाएं इसकी चपेट में आ ग ईं ।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed