पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का से सोमवार को ईडी करेगा पूछताछ

सीएम हेमं सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव व पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का से सोमवार को ईडी पूछताछ करेगा। राजीव अरुण को ईडी ने अपने रांची जोनल ऑफिस में दिन के 11 बजे बुलाया है। मालूम हो कि बीते दिनों ईडी ने उन्हें दूसरा समन भेजा था।


						पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का से सोमवार को ईडी करेगा पूछताछ
द फॉलोअप डेस्क सीएम हेमं सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव व पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का से सोमवार को ईडी पूछताछ करेगा । राजीव अरुण को ईडी ने अपने रांची जोनल ऑफिस में दिन के 11 बजे बुलाया है। मालूम हो कि बीते दिनों ईडी ने उन्हें दूसरा समन भेजा था । जिसमें कहा गया था कि वे 27 मार्च को हाजिर हों। वहीं, इससे पहले ईडी ने राजीव अरुण को 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। मगर विधानसभा सत्र चलने का हवाला देकर उन्होंने ईडी से ईडी से 24 मार्च तक का समय देने का आग्रह किया था । जिसके बाद ईडी ने दूसरा समन करते हुए 27 मार्च निर्धारित किया है। सरकारी फाइल विशाल के घर पर निपटाने का आरोप भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बीते दिनों एक वीडियो क्लिप जारी किया था। जिसमें राजीव अरुण एक्का फाइल निपटाते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप को जारी करते हुए बाबूलाल ने आरोप लगाया था कि वे सरकारी फाइलें भी विशाल चौधरी के घर में निपटाते थे । विशाल चौधरी के पास से जो डिजिटल साक्ष्य मिले हैं उसमें कई अफसरों से पैसे वसूले जाने की बात सामने आ रही है। इस कारण राजीव अरुण एक्का को पूजा सिंघल से जुड़े केस में ही ईडी ने समन जारी किया है । ईडी ने विशाल चौधरी के ठिकाने पर मारा था छापा 24 मई 2022 को विशाल चौधरी के ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी । वहीं, राजीव अरुण एक्का के बहनोई निशिथ केशरी के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई थी। जिस वक्त राजीव अरुण के दोस्त विशाल चौधरी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर छह स्थित आवास में ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची थी, तब उसने गेट खोलने से पहले अपना आईफोन कचरे में फेंक दिया था । ईडी ने उस मोबाइल को जब्त कर लिया था। बताया जा रहा है कि उस मोबाइल के जरिए ही विशाल चौधरी के डिजिटल साक्ष्य के विश्लेषण में ही ईडी को कई जानकारी मिली है। हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :  https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed