राजाराम मंडल/मधुबनी. आमतौर पर जब आप बिहार के किसी भी थाने में अपनी शिकायत लेकर जाते हैं, तो वहां से आपको शिकायत पत्र का पावती रसीद नहीं दिया जाता है. इस कारण से आए दिन थाना से शिकायती आवेदन गायब भी हो जाता है. कई बार तो स्थिति ऐसी बन जाती है कि पीड़ित पक्ष को दोबारा से आवेदन लिखकर देना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मधुबनी जिले के थानों में शिकायती आवेदन देने के बाद अब आपको पावती रसीद दी जाएगी. इसके आधार पर आप अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगें.
अपराध करने वालों का बढ़ जाता है मनोबल
दरअसल, मधुबनी जिले में क्राइम रेट तेजी से बढ़ता जा रहा है. कई बार पुलिस स्टेशन में शिकायत या फिर एफआईआर करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. सही तरीके से केस की चांच नहीं होने पर क्राइम करने वालों की हिमत बढ़ती जा रही है. कई लोगों का कहना है कि शिकायत करने पर भी जांच के लिए पुलिस घटना स्थल पर नहीं आती है. इस कारण पीड़ितों की परेशानी बढ़ जाती है.
नई व्यवस्था से बढ़ेगा पुलिस पर भरोसा
इन समस्याओं को देखते हुए अब एसपी सुशील कुमार ने पुलिस अफसरों के साथ क्राइम मीटिंग में सभी थानाध्यक्षों एवं ओपी अध्यक्षों को निर्देश दिया कि जनता द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित करें. एसपी ने कहा कि अब शिकायत से संबंधित आवेदन देने पर लोगों को पावती रसीद दिया जाए, ताकि पीड़ितों को पुलिस पर भरोसा हो सके कि कार्रवाई होगी. उन्होंने इस आदेश को जल्द से जल्द लागू करने को कहा.
.
FIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 17:42 IST Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed