खूंटी, 6 जून: झारखंड मुक्ति मोर्चा, खूंटी जिला समिति में पिछले कुछ महीने से जिलाध्यक्ष को हटाने को लेकर जुलूस, रैली, प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को खूंटी के तिरला गांव में झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक में अपनी मांगों को लेकर चलाए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
बैठक में कहा गया कि झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद को हटाने की मांग को लेकर कई बार सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की कोशिश की गई, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि खूंटी के विधायक रामसुर्या मुंडा से मिलकर एक आवेदन सौंपते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की मांग की जाएगी।
उसके बाद भी अगर मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई, तो तोरपा और खूंटी में जनाक्रोश मार्च निकाला जाएगा। बैठक में झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य, प्रखंड और पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता शामिल हुए।