Weather Icon 28.72°C, Broken clouds | Saturday, 21st June, 2025

रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं. जनवरी से मार्च 2025 के बीच ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कुल 982 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया गया है.

8 जून 2025 | अपडेटेड 8 जून 2025, 10:19 pm IST
Author
Vishal Kumar झारखंड, 8 जून 2025(अपडेटेड 8 जून 2025, 10:19 pm IST)

रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं. जनवरी से मार्च 2025 के बीच ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कुल 982 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया गया है. सबसे ज्यादा पकड़ उन्हीं लोगों की हुई है, जो बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे या शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे.


जनवरी महीने में ही 473 लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए. इनमें 185 लोग शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे, 73 लोग बिना हेलमेट थे और कुछ लोग बिना परमिट गाड़ी लेकर निकल पड़े थे.


फरवरी में 243 लोगों का लाइसेंस गया. इसमें 203 लोग शराब और रैश ड्राइविंग में पकड़े गए, जबकि कुछ सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाए थे.


मार्च में 266 लाइसेंस निलंबित हुए. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि अकेले मार्च में ही 334 लोग शराब या खतरनाक ड्राइविंग में पकड़े गए. हेलमेट न पहनने पर 26 लोगों का लाइसेंस गया.


अगर तीन महीने के आंकड़े जोड़ें तो 722 लोगों ने शराब पीकर या तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई, 117 बिना हेलमेट के थे, 52 ने बिना परमिट गाड़ी चलाई और 31 ने सीट बेल्ट नहीं लगाई.


अब सिर्फ चालान ही नहीं कट रहा, सीधा लाइसेंस ही सस्पेंड कर दिया जा रहा है. DTO का कहना है कि अब कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisement

Recent News

लाइव अपडेट
10:19 PM
मुर्शिदाबाद हिंसा: बीजेपी की NIA जांच की मांग वाली याचिका खारिज, कलकत्ता HC में खारिज
9:30 PM
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को दिया 163 रनों का टारगेट
8:49 PM
भोपाल: बच्ची से रेप मामले में रेजोनिक स्कूल की मान्यता रद्द, DM ने लिया एक्शन
Comments
User123

This is an amazing news update. Thanks!

2 hours ago
Amit Verma

Waiting for more information.

5 hours ago