RCPL और जनरल मिल्स में पार्टनरशिप भारत आ रहा है दुनिया का मशहूर स्नैक्स Alan’s Bugles
RCPL और जनरल मिल्स में पार्टनरशिप भारत आ रहा है दुनिया का मशहूर स्नैक्स Alan’s Bugles
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक एफएमसीजी (FMCG) कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Reliance Consumer Products Limited/RCPL) ने जनरल मिल्स (General Mills) के साथ पार्टनरशिप में एलन्स बगल्स को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है.
हाइलाइट्सRCPL मशहूर ब्रांड Alan's Bugles को भारत में करेगा लॉन्चRCPL और स्नैक बनाने वाली कंपनी जनरल मिल्स में साझेदारीमात्र 10 रुपये के किफायती मूल्य से शुरू
मुंबई. भारतीय स्नैकर्स के लिए खुशखबरी है. अब वे इंटरनेशनल स्नैक्स ब्रांड एलन्स बगल्स (Alan’s Bugles) का मजा उठा सकेंगे. दरअसल, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक एफएमसीजी (FMCG) कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Reliance Consumer Products Limited/RCPL) ने जनरल मिल्स (General Mills) के साथ पार्टनरशिप में एलन्स बगल्स को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है.
50 से अधिक वर्षों की विरासत वाले एलन्स बगल्स को यूके, यूएस और मध्य पूर्व सहित दुनिया के प्रमुख बाजारों में खूब पसंद किया जाता है. इस इंटरनेशनल कॉर्न चिप्स स्नैक्स ब्रांड का मालिकाना हक जनरल मिल्स के पास है.
ये भी पढ़ें- रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने गुजरात में लॉन्च किया स्वदेशी मेड-फॉर-इंडिया FMCG ब्रांड ‘इंडिपेंडेंस’
मात्र 10 रुपये के किफायती मूल्य से शुरू
लॉन्च पर आरसीपीएल के प्रवक्ता ने कहा, ”भारतीय उपभोक्ता को स्नैकिंग के लिए प्रीमियम ब्रांड उपलब्ध हों, इसलिए हमने एलन्स को लॉन्च किया है. हम स्वाद पर ध्यान देने के साथ बढ़ते स्नैक्स बाजार में सक्रिय रूप से भागीदारी का इरादा रखते हैं. ओरिजिनल (नमकीन), टमाटर और चीज जैसे फ्लेवर मात्र 10 रुपये के किफायती मूल्य से शुरू हैं. यह लॉन्च आरसीपीएल के भारतीय उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पेश करने के विजन के अनुरूप है.”
पूरी दुनिया में फैल चुका है बगल्स
जनरल मिल्स इंडिया के फाइनेंस डायरेक्टर शेषाद्रि सावलगी ने कहा, ”जनरल मिल्स विश्व स्तर पर अपने सबसे पसंदीदा ब्रांडों में से एक बगल्स को भारत में लॉन्च कर बेहद रोमांचित है. बगल्स कॉर्न चिप्स हैं जिन्हें 1964 में पहली बार शुरू किया गया था. यह अब पूरी दुनिया में फैल चुका है. इस वैश्विक स्नैक्स का आनंद, भारत के स्नैक प्रेमी को उठाते देखने के लिए हम उत्साहित हैं.”
ये भी पढ़ें- रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने की बड़ी डील, लोटस चॉकलेट में 51% हिस्सेदारी खरीद
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के बारे में
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, अपनी सहायक कंपनियों और सहयोगियों के माध्यम से ग्रोसरी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और लाइफस्टाइल और फार्मा कंजम्पशन बास्केट में 18,040 स्टोर्स और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफार्मों के एक इंटीग्रेटेड ओमनी-चैनल नेटवर्क का संचालन करता है और अपनी न्यू कॉमर्स इनिशिएटिव के माध्यम से 3 मिलियन से अधिक मर्चेंट के साथ पार्टनरशिप की है. इसकी एफएमसीजी सहायक कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का उद्देश्य एक वर्सेटाइल ब्रांड पोर्टफोलियो के तहत प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज प्रदान करना है जो लाखों भारतीयों की दैनिक जरूरतों को पूरा करता है. आरआरवीएल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए ₹260,364 करोड़ ($31.7 बिलियन) का कंसोलिडेटेड टर्नओवर और ₹9,181 करोड़ ($1.1 बिलियन) का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.
**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: Reliance, Reliance industries, Reliance RetailFIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 18:11 IST Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed