समस्तीपुर में निबंध और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन इन छात्रों ने हासिल किया पहला स्थान

डीपीओ माध्यमिक शिक्षा रोहित रोशन ने कहा कि अपनी झिझक को समाप्त करने के लिए प्रतियोगिता में हिस्सा लेना आवश्यक है. उद्देश्यों की प्राप्ति का कोई शॉर्टकट नहीं होता. हमें जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को दिखाना चाहिए, तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी.

समस्तीपुर में निबंध और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन इन छात्रों ने हासिल किया पहला स्थान
रितेश कुमार/समस्तीपुर. शहर के काशीपुर स्थित आरएसबी इंटर विद्यालय में शिक्षा विभाग व पर्यटन विभाग की ओर से जिला स्तरीय निबंध व फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीपीओ माध्यमिक शिक्षा रोहित रौशन ने कहा कि अपनी झिझक को समाप्त करने के लिए प्रतियोगिता में हिस्सा लेना आवश्यक है. उद्देश्यों की प्राप्ति का कोई शॉटकट नहीं होता. हमें जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को दिखाना चाहिए तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी. जिला के पर्यटन स्थलों का सौंदर्य एवं विशेषताओं पर प्रतियोगिता अयोजित बिहार के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के संबंध में आम जन-मानस के बीच व्यापक जागरुकता फैलाने के लिए विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9-12 तक के विद्यार्थियों तक राज्य की पर्यटन स्थल की जानकारी पहुंचाने के उद्देश से ‘जिले के पर्यटन स्थलों का सौंदर्य एवं विशेषताएं” विषय पर निबंध व फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक निलय कुमार ने किया. बताया गया कि निबंध प्रतियोगिता में बाउवि रोसड़ा की छात्रा सुष्मिता कुमारी पहले, उमावि जोड़पुरा, पटोरी के छात्र अमन कुमार दूसरे और उमावि रामपुर रजवा हसनपुर के छात्र ओम प्रकाश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. फोटोग्राफी में इन बच्चों ने मारी बाजी फोटोग्राफी में प्लस 2 किसान उच्च विद्यालय मोरसंड के छात्र साहिल कुमार ने पहले, उमावि चकसाहो पटोरी के छात्र केशव कुमार ने दूसरे और बाउवि रोसड़ा की छात्रा स्मिता कुमारी ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया. इस प्रतियोगिता के सहयोग के लिए शिक्षक मुकेश कुमार मृदुल, ऋतुराज जायसवाल व फोटोग्राफी प्रतियोगिता में आर्ट एंड क्राफ्ट के शिक्षक रंजन कुमार व जय प्रकाश शर्मा मौजूद थे. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सरफराज अहमद, संभाग प्रभारी चन्द्र भूषण प्रसाद, रजनीश कुमार, प्रेम कुमार, रिपुसूदन कुमार, लालबाबू दास आदि उपस्थित थे. सफल प्रतिभागियों को पर्यटन विभाग की ओर से पारितोषिक राशि प्रदान की जाएगी. . Tags: Bihar News, Latest hindi news, Samastipur newsFIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 13:35 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed