SBI ग्राहक हो जाएं सावधान! मोबाइल और मेल पर आ रहे हैं ये फर्जी मैसेज इन पर बिल्कुल ना करें यकीन

साइबर बदमाश भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उनके बैंक खाते से जुड़ी सीक्रेट डिटेल्स मांग रहे हैं और डराया जा रहा है कि अगर जानकारी अपडेट नहीं की गई तो अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा. हालांकि, ये पूरी तरह से झूठी जानकारी है.

SBI ग्राहक हो जाएं सावधान! मोबाइल और मेल पर आ रहे हैं ये फर्जी मैसेज इन पर बिल्कुल ना करें यकीन
हाइलाइट्ससाइबर बदमाश SBI खाताधारकों को फर्जी मैसेज भेज रहे हैं.  इनमें बैंक खाते को ब्लॉक होने से बचाने के लिए गोपनीय जानकारी मांगी जा रही है. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट करके एसबीआई के ग्राहकों को अलर्ट किया है. नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों पर धोखाधड़ी होने का खतरा मंडरा रहा है. अगर आपका अकाउंट एसबीआई में है तो सतर्क हो जाएं और मोबाइल पर आने वाले किसी कॉल, मैसेज, व्हाट्सएप और मेल पर भेजे गए लिंक को क्लिक न करें. क्योंकि इसके जरिए साइबर क्रिमिनल आपसे गोपनीय जानकारी हासिल करके पैसों की चपत लगा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ शातिर साइबर बदमाश भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उनके बैंक खाते से जुड़ी सीक्रेट डिटेल्स मांग रहे हैं और डराया जा रहा है कि अगर जानकारी अपडेट नहीं की गई तो अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा. हालांकि, ये पूरी तरह से झूठी जानकारी है. ये भी पढ़ें- ऑनलाइन भरते हैं बिजली का बिल तो हो जाएं सावधान, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक ना करें इन संदेशों में एसबीआई ग्राहकों से कहा जा रहा है कि वे अपने बैंक खाते को ब्लॉक होने से बचाने के लिए PAN नंबर तुरंत अपडेट करें. इस फर्जी मैसेज के साथ एक लिंक भी भेजा जा रहा है. स्पष्ट कर दें कि भारतीय स्टेट बैंक समेत अन्य सभी बैंक कभी भी मैसेज के जरिए अपने ग्राहकों से बैंक खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारियां नहीं मांगते हैं. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज, मेल, कॉल आया है या आए जिसमें बैंक खाते से जुड़ी निजी जानकारियां मांगी जाएं तो सतर्क हो जाएं. इस बारे में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट करके एसबीआई के ग्राहकों को अलर्ट किया है. यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और आपके साथ किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी या साइबर फ्रॉड होता है तो फौरन बैंक से संपर्क करें. आप इस तरह के मामलों की शिकायत [email protected] पर कर सकते हैं या 1930 पर कॉल करके भी इसकी सूचना दे सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी| Tags: Cyber Crime, SBI ATM card, SBI BankFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 15:23 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed