जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने बनाई रणनीति शिक्षा मंत्री आवास का करेंगे घेराव जाने डिटेल

पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ रामनवमी के बाद 2012 शिक्षक नियुक्ति नियमावली की मांग को लेकर रांची स्थित शिक्षा मंत्री आवास का घेराव सह भिक्षाटन कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। इसे लेकर संघ ने राज्य के तमाम जेटेट सफल अभ्यार्थियों को एक


						जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने बनाई रणनीति शिक्षा मंत्री आवास का करेंगे घेराव जाने डिटेल
द फॉलोअप डेस्क पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ रामनवमी के बाद 2012 शिक्षक नियुक्ति नियमावली की मांग को लेकर रांची स्थित शिक्षा मंत्री आवास का घेराव सह भिक्षाटन कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। इसे लेकर संघ ने राज्य के तमाम जेटेट सफल अभ्यार्थियों को एकजुट और संगठित रहने की अपील की है। साथ ही कहा गया कि हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे। दरअस्ल, इस संबंध में संघ ने 26 मार्च रविवार को कोलेबिरा के के प्लस टू उच्च विद्यालय में एक जिलास्तरीय बैठक की। बैठक परमेश्वर महतो अध्यक्षता में हुई। इस दौरान में प्रस्तावित शिक्षा मंत्री आवास घेराव सह भिक्षाटन कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही साथ ही संघ की जिला कार्यकारिणी टीम भी गठित की गई।    यह भी पढ़ें:  रहमत, बरकत और मगफिरत का महीना है रमजान, दुआएं होती है कबूल- मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिजवी सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली का संघ करेंगे विरोध इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने कहा कि झारखंड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 हमारा संवैधानिक अधिकार है। उसी नियुक्ति नियमावली के तहत राज्य में आयोजित दोनों ही जेटेट परीक्षा ली गई है। इस लिए सरकार को उक्त नियमावली के तहत हमें नियुक्ति देनी ही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि लगातार रद्द हो रही नीतियों के बावजूद राज्य सरकार ऊटपटांग नीतियां लाने से बाज़ नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली का संघ कड़ा विरोध करेगा। बैठक में प्रदीप प्रमाणिक , अनादि कुमार , पंगीला हो , लक्ष्मी महतो , दशरथ रजक , चित्तरंजन महतो , जगदीश प्रमाणिक , बलराम घाटवाल , निर्मल चन्द्र महतो , आशीर्वाद महतो , श्यामा पद धन , निवारण कुमार , वीरेन्द्र नाथ महतो आदि काफी संख्या में जेटेट सफल अभ्यर्थी शामिल थे। हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed