नई दिल्ली. Maruti Suzuki Fornx और Jimny 5-डोर SUVs देश में इंडो-जापानी ऑटोमेकर द्वारा लॉन्च की जाने वाली दो बहुप्रतीक्षित नई कार हैं. दोनों मॉडलों को किसी भी ऑथराइज्ड नेक्सा डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. जबकि Maruti Fronx की कीमतों की घोषणा मार्च में की जाएगी.
Maruti Jimny मई 2023 में बिक्री के लिए जाएगी. Fronx एक सब-4 मीटर क्रॉसओवर है जिसे Renault Kiger और Nissan Magnite के खिलाफ रखा जाएगा. दूसरी ओर ऑफ-रोड 5-डोर SUV का भारत में कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : 6 लाख की कार के दिवाने हुए लोग, मारुति भी रह गई पीछे, 883 पर्सेंट बढ़ गई सेल
दो वेरियंट में होगी लॉन्च
कार निर्माता ने पुष्टि की है कि जिम्नी 5-डोर मॉडल लाइनअप दो वेरिएंट- जीटा और अल्फा में आएगी. SUV को पॉवर देना एक 1.5L K15B पेट्रोल इंजन है जिसे या तो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है. मोटर, जिसे माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से बढ़ाया गया है, 105bhp की पीक पावर और 134Nm का टार्क पैदा करता है. नई मारुति एसयूवी सुजुकी के ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम के साथ मैनुअल ट्रांसफर केस और 2डब्ल्यूडी-हाई, 4डब्ल्यूडी-हाई और 4डब्ल्यूडी-लो के साथ लो रेंज गियरबॉक्स के साथ आती है.
बढ़िया ग्राउंड क्लियरेंस
अपनी ऑफ-रोड क्षमताओं को और बढ़ाने के लिए, कार निर्माता ने नई मारुति जिम्नी को 3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन और एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम से लैस किया है. SUV में 36 डिग्री का अप्रोच एंगल, 24 डिग्री का ब्रेकओवर एंगल और 50 डिग्री का डिपार्चर एंगल और 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है. इसमें ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, हिल होल्ड असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल भी मिलता है.
यह भी पढ़ें : 2 CNG सिलेंडर के साथ आ रही टाटा अल्ट्रोज, जबरदस्त माइलेज, धांसू फीचर्स
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अर्कायम्स ट्यून्ड प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, पावर रिट्रेक्टेबल ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक हेडलैंप, अलॉय जैसे फीचर्स व्हील्स, फॉग लैंप्स, डार्क ग्रीन ग्लास, DRLs के साथ LED हेडलैंप्स, बॉडी कलर्ड साइड मिरर्स और हेडलैंप वॉशर टॉप-एंड अल्फा ट्रिम के लिए आरक्षित हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike NewsFIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 21:35 IST Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed