Payal Sangram Wedding: बहुत ही शानदार है वेडिंग इनविटेशन VIDEO देख खुश हो जाएगा दिल

Payal Sangram Wedding: पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी का वेडिंग इनविटेशन शेयर किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों को शादी की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. दोनों की शादी का ये वेडिंग इनविटेशन बहुत ही प्यारा है, जिसमें भगवान राम की झलक दिखाई पड़ रही है.

Payal Sangram Wedding: बहुत ही शानदार है वेडिंग इनविटेशन VIDEO देख खुश हो जाएगा दिल
Payal Sangram Wedding: एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) जल्द ही 7 जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं. 9 जुलाई 2022 को ये दोनों खूबसूरत जोड़ी शादी कर रही है. पहले कहा जा रहा था कि दोनों की शादी गुजरात में, राजस्थान में या हरियाणा में होगी, लेकिन हाल ही में संग्राम सिंह ने इससे पर्दा हटाते हुए बताया था कि उनकी शादी आगरा के जेपी पैलेस में होगी. इसी बीच पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी का वेडिंग इनविटेशन शेयर किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों को शादी की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. दोनों की शादी का ये वेडिंग इनविटेशन बहुत ही प्यारा है, जिसमें भगवान राम की झलक दिखाई पड़ रही है. View this post on Instagram A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) बता दें, हाल ही में संग्राम सिंह ने कहा था, ‘कहते हैं कि डेस्टिनी अपना रोल अदा करती है. मैं पायल से आगरा मथुरा रोड पर पहली बार मिला था. हम जुलाई को आगरा के जेपी पैलेस में शादी कर रहे हैं. 3 दिन तक मेहंदी, हल्दी, संगीत ये सारी रस्मे अदा होंगी. आगरा में बहुत बड़े-बड़े पुराने सांस्कृतिक मंदिर हैं. हम मंदिर में परिवार वालों की मौजूदगी में शादी करेंगे. आगरा प्यार के प्रतीक के लिए जाना जाता है. इसके बाद हम दिल्ली और मुम्बई में रिसेप्शन रखेंगे, इसके साथ ही हरियाणा के लोगों के लिए भी हम मिठाई और लड्डू भिजवाएंगे. हम सनातन रीति रिवाजों के हिसाब से शादी करेंगे.’ वहीं, पायल रोहतगी ने कहा था, ‘आगरा जाना जाता हैं ताजमहल के लिए, लेकिन आगरा में बहुत सारे हिन्दू मंदिर हैं जिनके बारें में हम नहीं जानते. आगरा में लोग हिन्दू मंदिरों के बारे में जानें, इसलिए मैं वहां शादी कर रही हूं. मैं अपनी शादी हिन्दू रीति रिवाजों से करना चाहती हूं. मेहंदी, हल्दी और संगीत की सारी रस्में, जेपी पैलेस में होंगी, जहां हम रह रहे हैं. यह एक बहुत प्राइवेट फंक्शन होगा, जहां सिर्फ करीबी ही लोग होंगे. आगरा जो मुगल आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है, मैं चाहती हूं कि आगरा को लोग हिन्दू मंदिरों की खूबसूरती के लिए जानें, इसलिए हम वहां शादी कर रहे हैं.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी | Tags: Payal RohatgiFIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 20:02 IST
Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published directly from a syndicated feed