यूपी के मदरसा में तिरंगा की जगह हरे रंग का ‘इस्लामिक झंडा’ फहराया केस दर्ज
यूपी के मदरसा में तिरंगा की जगह हरे रंग का ‘इस्लामिक झंडा’ फहराया केस दर्ज
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हुसैनाबाद गांव के मदरसा (madrasa) में तिरंगा की जगह हरे रंग का ‘इस्लामिक झंडा’ फहराया गया. यहां छात्र और गांव के लोग गणतंत्र दिवस समारोह के लिए एकत्र हुए थे. इस घटना पर सुबेहा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
हाइलाइट्सयूपी के मदरसे में इस्लामिक झंडा फहराया गया पुलिस को मिली शिकायत, मामला हुआ दर्ज गांव के छात्र गणतंत्र दिवस मनाने हुए थे जमा
बाराबंकी (उप्र). गणतंत्र दिवस पर यहां एक मदरसा में तिरंगा के स्थान पर कथित तौर पर हरे रंग का ‘इस्लामिक झंडा’ फहराया गया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की है. यह घटना सुबेहा थाना अंतर्गत एक गांव की है. थाना प्रभारी संजीव कुमार सोनकर ने कहा, ‘हमें शिकायत मिली कि गणतंत्र दिवस पर हुसैनाबाद गांव में मदरसा अशरफुल उलूम इमा इमदादिया सकीन पर एक ‘इस्लामिक झंडा’ फहराया गया.’
उन्होंने बताया कि वह झंडा हरे रंग का था जिसमें झंडे के मध्य में मस्जिद के गुबंद की तस्वीर और झंडे के नीचे किनारे पर लाल रंग की पट्टी थी. सोनकर ने कहा, ‘हमने झंडा फहराने वाले व्यक्ति आसिफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. हमें बताया गया कि उस मदरसा के छात्र वहां गणतंत्र दिवस समारोह के लिए एकत्रित थे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी|
Tags: Crime in uttar pradesh, Islamic, Tricolor flagFIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 20:29 IST Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed