पति को खुद सौतनों के पास भेजती है बीवी खुद करती है घर के काम कहा- उसकी खुशी में मैं खुश!
पति को खुद सौतनों के पास भेजती है बीवी खुद करती है घर के काम कहा- उसकी खुशी में मैं खुश!
Wife allows husband to go to other women: आपने शायद ही किसी महिला को अपने पति को शेयर करते हुए देखा या सुना होगा! अमेरिका में एक महिला ने दावा किया है कि अपने पति की खुशी के लिए वो उसे दूसरी औरतों के साथ वक्त बिताने का मौका खुद देती है.
Husband Wife Relationship: कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें ईमानदारी और वफादारी होनी चाहिए. प्यार और विश्वास के इस रिश्ते में अगर ज़रा भी कमी आई, तो इसे टूटते ज्यादा वक्त नहीं लगता. हर जोड़े की यही इच्छा होती है कि उसका पार्टनर उसके साथ वफादार तो रहे ही. ऐसे में अगर हम आपको किसी ऐसी पत्नी के बारे में बताएं, जो खुद अपने पति को दूसरी महिलाओं के पास भेजती है, तो आप शायद चौंक जाएंगे.
ये अजीबोगरीब मामला अपने देश से हज़ारों मील दूर अमेरिका का है. यहां पत्नी का दावा है कि अपने रिश्ते को ज्यादा मजबूत बनाए रखने के लिए वो अपने पति की सारी खुशियों का ख्याल रखती है. ऐसी ही खुशियों में से एक है पति का दूसरी महिलाओं के साथ फ्लर्ट करना. उसकी इस इच्छा को भी पत्नी पूरा करती है और वो उसे दूसरी महिलाओं के साथ शेयर करने में कभी पीछे नहीं हटती है.
खुद करती है सफाई, पति करता है अय्याशी
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक मोनिका हल्ट (Monica Huldt) नाम की महिला ने सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी अजीब मैरिड लाइफ के बारे में बताया है. उसका कहना है कि वो एक डेडिकेटेड वाइफ है और उसका काम सिर्फ और सिर्फ अपने पति का ख्याल रखना है. वो ऐसे सारे काम करती है, जिसमें उसके पति को खुशी मिले. उसकी सारी ज़रूरतों का वो ख्याल रखती है. ऐसे में उसने अपने पति को दूसरी महिलाओं के साथ इश्क लड़ाने से भी नहीं रोका. वो जब तक घर में साफ-सफाई का काम करती है, तब तक पति को सौतनों के पास भेज देती है और जैसे ही काम खत्म हो जाता है, पति वापस आ जाता है. मोनिका का कहना है कि अगर पति इसमें खुश है, तो वो भी खुश है.
‘पति की खुशियों में मेरी खुशी’
मोनिका हल्ट के मुताबिक वो घर में जब तक काम करती है, तब तक पति को टाइम नहीं दे पाती है, ऐसे में ये उसका फर्ज़ है कि पति की ज़रूरतों का ख्याल रखे. यूट्यूब चैनल लव डोंट जज में एक इंटरव्यू दिया था और उसमें अपनी रियल लाइफ स्टोरी बताई थी. उसका कहना है कि वो घर में काम-काज के दौरान भी मेकअप करके और अच्छे कपड़े पहनकर रखती है, ताकि पति को देखने के लिए अच्छा नज़ारा मिले. यहां तक कि उसने ये भी बताया कि अपनी मां की बात मानकर वो मेनटेन रहती है क्योंकि किसी पति को भद्दी और मोटी बीवी नहीं चाहिए होती.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird newsFIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 16:37 IST Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed