पति की हुई मौत तो देवर के प्यार में पड़ गई भाभी पैदा कर लिए 2 बच्चे!

Woman Dating Brother in Law After Husbands Death: कैटलिन नॉर्टन (Kaitlin Norton) नाम की महिला ने अपने पति की मौत के बाद अपने देवर को डेट करना शुरू कर दिया और 2 बच्चे भी पैदा कर लिए.

पति की हुई मौत तो देवर के प्यार में पड़ गई भाभी पैदा कर लिए 2 बच्चे!
हम कुछ लोगों को अपनी ज़िंदगी में कई बार बर्दाश्त ही नहीं कर पाते हैं. उन्हें बाहर निकालने के तरह-तरह के तरीके आज़माते हैं, लेकिन मानो नियति होती है कि वो हमारे साथ बने रहते हैं. आपने फिल्मी कहानियों में ऐसा देखा होगा कि दो लोग एक-दूसरे से नफरत करते हैं और फिर उनके बीच ऐसा प्यार हो जाता है कि उन्हें जुदा करना मुश्किल हो जाए. कुछ ऐसा ही रियल लाइफ में भी हुआ एक महिला के साथ, जिसकी ज़िंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही. किसी की ज़िंदगी की कहानी सुनकर उसे जज करना सबसे आसान होता है लेकिन हर बार चीज़ें जैसी दिखती हैं, वैसी नहीं होतीं. आज एक ऐसी महिला की कहानी हम आपको बताएंगे, जिसने की तो लव मैरिज थी, लेकिन अपने पति से कुछ सालों में ही चिढ़ हो गई. ये रिश्ता और बिगड़ता उससे पहले महिला का पति मर गया और उसे अपने ही मृत पति के भाई से प्यार हो गया. जिसने भी ये बात सुनी, महिला को खरी-खोटी सुनाई, लेकिन सच्चाई कुछ अलग ही थी. तलाक से पहले पति की मौत न्यू हैम्पशायर की रहने वाली कैटलिन नॉर्टन (Kaitlin Norton) ने एरॉन स्मिथ (Aaron Smith) से शादी की थी. वे दोनों ही ड्रग्स में डूबे रहते थे और उनकी शादी 4 साल तक खिंचती रही. फिर कैटलिन रिहैब में गईं और उन्होंने अपने पति को से तलाक लेने का फैसला किया. फोन पर ही कैटलिन ने एरॉन को बताया कि वो उनसे तलाक लेना चाहती है. जब तक कैटलिन इस बारे में आगे कोई कदम उठातीं, एरॉन ने खुद अपनी ज़िंदगी खत्म कर ली. उन्हें जब ये बात पता चली तो अपराध बोध से वो दब गईं. …फिर देवर से हुआ प्यार जब ये घटना हुई, तब उनका देवर रोरी जेल में था. कैटलिन ने डेली स्टार को बताया कि अपने भाई से अफेयर और शादी के वक्त रोरी उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था लेकिन पति की मौत के बाद उसने उनसे फोन पर बात की. रोरी की आवाज़ काफी कुछ कैटलिन के पति से मिलती थी, ऐसे में उन्हें ये बहुत अजीब लगा. धीरे-धीरे देवर-भाभी के बीच प्यार हो गया. दोनों भाइयों के व्यवहार में काफी अंतर था, लेकिन वो हमेशा ही कैटलिन को अपने पति की याद दिलाता रहा. कपल के अब 2 बच्चे हो चुके हैं. रोरी का पहले से एक बेटा था और कैटलिन और एरॉन का भी एक बेटा था, ऐसे में कुल 4 बच्चों के परिवार के साथ दोनों ही खुश हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी| Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird newsFIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 14:49 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed