लड़की को चचेरे भाई से हुआ पहली नज़र का प्यार न रिश्ता देखा न समाज फटाफट कर ली शादी!
लड़की को चचेरे भाई से हुआ पहली नज़र का प्यार न रिश्ता देखा न समाज फटाफट कर ली शादी!
Woman Married to Own Cousin: लड़की का दावा है कि वो अपने से 29 साल बड़े खुद के ही चचेरे भाई के प्यार में पड़ गई. इसके बाद उसने न तो रिश्ता देखा और न ही ये सोचा कि लोग क्या कहेंगे. अब दोनों पति-पत्नी हैं.
Woman Married to 29 Years Older Cousin: कहते हैं प्यार-मोहब्बत पर किसी का ज़ोर नहीं होता है और ये कब-कहां, किससे हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. वो बात अलग है कि शादियों को लेकर भी हर समाज के अपने रीति-रिवाज़ होते हैं. ज्यादातर जगहों पर शादियां इस तरह से खोजी जाती हैं कि दूल्हा और दुल्हन की आपस में कोई सीधी रिश्तेदारी पहले नहीं रही हो. इतना सोचने-समझने के बाद भी कई बार कुछ ऐसी शादियां होती हैं, जो आलोचना का विषय बन जाती हैं.
एक ऐसी ही शादी डेबोरा पिक्सोटो नाम की लड़की ने की है. लड़की का दावा है कि वो अपने से 29 साल बड़े खुद के ही चचेरे भाई के प्यार में पड़ गई. इसके बाद उसने न तो रिश्ता देखा और न ही ये सोचा कि लोग क्या कहेंगे. अब दोनों पति-पत्नी हैं. उन दोनों की पहली मुलाकात लड़की के पिता के यहां ही हुई थी, जिसके बाद ही वो चचेरे भाई की अपना दिल दे बैठी.
29 साल बड़े चचेरे भाई से की शादी
लड़की की उम्र 30 साल है और उसकी मुलाकात अपने पिता के घर पर अपने 59 साल के चचेरे भाई से हुई थी. भाई का नाम एंडरसन अल्वेस पिक्सोटो है. पहली मुलाकात के 4 दिन बाद ही उनका रिश्ता शुरू हो गया. डेबोटा अपनी पिक्चर्स बेचकर पैसे कमाती है और वो पहली बार किसी बुजुर्ग के साथ रिलेशनशिप में थी. उन्होंने 3 महीने बाद ही शादी का फैसला कर लिया था. फिलहाल उनकी शादी को 6 साल बीत चुके हैं, फिर भी इस फैसले के लिए लोग उन्हें ताने मारते हैं. चूंकि उनकी उम्र में भी काफी गैप है, ऐसे में उन्हें इसके लिए भी काफी कुछ सुनना पड़ता है.
लोगों ने कहा – पैसे के लिए की शादी!
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक डेबोरा अपने रिश्ते को लेकर की जाने वाली टिप्पणियों से परेशान हैं. चूंकि उनके पति की उम्र भी उनसे काफी ज्यादा है, ऐसे में लोग कहते हैं कि डेबोरा ने शादी भी पैसों के लिए की है. वे बताती हैं कि मुलाकात के 3 दिन बाद ही उनके रिश्ते गहरे हो गए थे और डेबोरा ने अपने चचेरे भाई के नाम का टैटू बनवा लिया. अब उनका रिश्ता भले ही पुराना हो चुका है लेकिन लोगों की नज़रें आज भी नहीं बदली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें jharkhabar.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट jharkhabar.com हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird newsFIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 19:12 IST Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed