पुलिस की नौकरी से तंग आ गई महिला छेड़खानी करने लगते थे अपराधी इस्तीफा से बेच रही गंदी तस्वीरें

यूनाइटेड स्टेट्स के कोलोराडो में रहने वाली एक महिला ने अजीबोगरीब काम किया. इस महिला ने अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ ओनलीफैंस साइट ज्वाइन कर लिया. अब वो उसपर अपनी हॉट तस्वीरें और वीडियोज बेचती है.

पुलिस की नौकरी से तंग आ गई महिला छेड़खानी करने लगते थे अपराधी इस्तीफा से बेच रही गंदी तस्वीरें
भारत में हर शख्स सरकारी नौकरी की चाहत रखता है. सरकारी नौकरी में इतने फायदे होते हैं कि इंसान इसके लिए कई कई सालों तक तैयारी करता है. कई टेस्ट और इंटरव्यू क्लियर करने के बाद गिने चुने लोग ही गवर्नमेंट जॉब कर पाते हैं. लेकिन अमेरिका की रहने वाली एक महिला ने पुलिस की नौकरी छोड़ कर अपनी हॉट तस्वीरें बेचने का काम शुरू किया. इस महिला का कहना है कि नौकरी करने के दौरान चाहे साथी कर्मचारी हो या कोई अपराधी, हर कोई उसके साथ फ़्लर्ट करने लगता था. मेलिसा विलियम्स नाम की इस महिला ने दावा किया है कि वो इतनी खूबसूरत है कि उसके सारे कर्मचारी उसपर लाइन मारते थे. साथ ही जब वो किसी अपराधी को पकड़ती थी, तब वो भी उसके साथ छेड़खानी करने लगता था. मेलिसा को अब बेला लेक्सी के नाम से जाना जाता है. उसने 25 साल पुलिस की नौकरी की थी. लेकिन अब वो एडल्ट साइट ओनलीफैंस पर अपनी तस्वीरें बेच रही है. पति का मिला साथ मेलिसा के पुलिस फ़ोर्स छोड़ कर एडल्ट लाइन में आने के इस फैसले को उसके पति का समर्थन मिला. दोनों ने अपनी शादीशुदा लाइफ में मसाला डालने के लिए 2020 में ओनलीफैंस पर अकाउंट बनाया था. उस वक्त मेलिसा पुलिस लाइन में मौजूद थी. लेकिन जल्द ही उसके कलीग्स को उसके अकाउंट के बारे में पता चल गया. इसके बाद 2021 में मेलिसा ने इस्तीफा दे दिया. पति के साथ बनाया अकाउंट लोगों को आ रही पसंद मेलिसा के अकाउंट को काफी कम समय में ही ढेर सारे फैंस मिल गए. उसके कंटेंट को लोग काफी पसंद करते हैं. मेलिसा पुलिस की वर्दी में भी वीडियोज डालती है. अपने पुलिस करियर के बारे में बात करते हुए मेलिसा ने बताया कि उस समय कई लोग उसे स्ट्रिपर समझ लेते थे. लोगों को लगता था कि वो कॉल गर्ल है जिसने पुलिस की यूनिफॉर्म एक्ट के लिए पहन रखी है. लेकिन अब वो ऐसा करते हुए सच में एडल्ट साइट पर वीडियोज डालती है. . Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird newsFIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 16:36 IST
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed